Jasprit Bumrah Comeback: Jasprit Bumrah इस सीरीज का बनेंगे हिस्सा, हो गया फैसला, आपको बता दें बीसीसीआई ने बीते 3 जनवरी को जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए भारतीय टीम से जोड़ा था. लेकिन, एक दिन पहले वो सीरीज से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने बताया कि वो गेंदबाजी के लिए अभी पूरी तरह फिट नहीं है. अब बुमराह कब मैदान पर वापसी करेंगे. कब खेलेंगे और कब नहीं? इसका फैसला हो गया है.
जसप्रीत बुमराह 6 दिन में ही फिट से अनफिट हो गए और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए. ऐसा क्यों और किसलिए हुए, इसके बारे में तो सही-सही जानकारी बीसीसीआई ही दे सकती है. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भी बुमराह के सीरीज से बाहर होने की जो औपचारिक जानकारी दी. उसमें, सिर्फ यही लिखा कि उन्हें गेंदबाजी के लिए और मजबूत होना होगा और इसके लिए वक्त चाहिए. इसलिए एहतियातन उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खिलाने का फैसला लिया गया.
अब सवाल यह है कि जब तीन जनवरी को बीसीसीआई ने उन्हें भारतीय वनडे टीम से जोड़ने का फैसला लिया तब वो फिट थे और 6 दिन बाद अनफिट हो गए. खैर, इसपर न जाते हुए आपको यह बताते हैं कि बुमराह कब वापसी करेंगे और कौन सी सीरीज खेलेंगे. इसका फैसला वो खुद ही करेंगे. बीसीसीआई ने यह निर्णय उनपर छोड़ दिया है कि वो कब मैदान पर वापसी करेंगे.
वापसी का फैसला बुमराह पर छोड़ा गया
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने बुमराह के साथ बेहद सतर्क रहने का विकल्प चुना है और उन्हें अपनी वापसी फैसला करने की अनुमति दी है. जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई बुमराह के संपर्क में है और उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि उनके कमबैक में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखाई जाएगी. जैसा कि टी20 विश्व कप से ठीक पहले हुआ था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उतारा गया और वो चोटिल हो गए और विश्व कप नहीं खेल पाए.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टीओआई के हवाले से कहा, ‘यह उनका (बुमराह) शरीर है और बुमराह इसके सबसे अच्छे जज हैं. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. लेकिन उनपर यह थोपा नहीं गया था कि उन्हें यह सीरीज खेलनी ही है. अब बुमराह पर छोड़ दिया कि वो खुद फैसला करें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे दमखम के साथ वापसी करने के लिए वो कब तैयार होंगे.