India Tour of Sri Lanka 2024 : भारतीय टीम 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर रहेगी, जहां दोनों देशों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज और इतने ही वनडे मुकाबले खेले जाने हैं. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है. पूरी संभावना है कि आज BCCI इस दौरे पर जाने वाले स्क्वॉड का ऐलान कर देगा. हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल में कप्तानी की रेस के बीच एक नया नाम सामने आया. वो नाम है सूर्यकुमार यादव. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं. सिर्फ इस दौरे पर ही नहीं वह रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के नए परमानेंट टी20 कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं.
सूर्या को मिलेगी कमान!
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की टी20 टीम के उप कप्तान थे. वह पूरी तरह से फिट हैं और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. उनके टीम का नेतृत्व करने की उम्मीद थी, लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि सूर्यकुमार यादव ना केवल श्रीलंका सीरीज के लिए बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक संभावित कप्तान होंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हार्दिक का वनडे मुकाबलों से ब्रेक बेहद निजी कारणों से है.
उसे कोई फिटनेस समस्या नहीं है.’ बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि हार्दिक श्रीलंका दौरे के लिए वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इसकी जानकारी उन्होंने BCCI को भी दे दी है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्टर्स बुधवार (17 जुलाई) को बैठक करके दौरे की टीम फाइनल करेंगे.
गौतम गंभीर का पहला टास्क
श्रीलंका में टी20 इंटरनेशनल सीरीज नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारत का पहला टूर्नामेंट होगा, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की जगह सौंपी गई गई है. बतौर हेड कीच गंभीर भी पहली बार टीम के साथ नजर आएंगे. इसे अगले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी की दिशा में पहला कदम भी माना जा रहा है, जिसकी भारत 2026 में सह-मेजबानी करने वाला है. कई युवा सितारों को इस दौरे के लिए टीम में चुनने की उम्मीद की जा रही है.
इन खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला
हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे से 4-1 से टी20 सीरीज जीती है. इस सीरीज में कई युवा स्टार्स को डेब्यू का भी मौका मिला. रियान पराग, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन और ध्रुव ने टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया.
ऐसे में देखना यह होगा कि श्रीलंका सीरीज में इन्हें मौका मिलता है या नहीं. रियान पराग, तुषार देशपांडे, ध्रुव जुरेल का जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा. वहीं, अभिषेक शर्मा ने एक मैच में शानदार शतक जड़कर टीम में अपनी जगह पक्की करने की दावेदारी ठोकी.
ऐसा हो सकता है स्क्वॉड
T20I : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा/अभिषेक शर्मा/ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान/खलील अहमद/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई.
ODI : केएल राहुल (कप्तान), अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा/तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे/रिंकू सिंह.
Read Also:
- PPF Crorepati Calculation: PPF में करें निवेश सिर्फ ब्याज से होगी ₹1.74 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई, देखें कैलकुलेशन
- Fixed Deposit: FD करवाते समय कर लें ये काम, नहीं कटेगा टैक्स, जानिए डिटेल्स
- EPFO Pension: रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन मिलेगी? ऐसे करें कैलकुलेट