India vs Sri Lanka T20i Series: हार्दिक पंड्या नजर आएंगे बतौर कप्तान, रोहित शर्मा(Rohit Sharma) पर हो गया फैसला, आपको बता दें कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भारत का भविष्य का कप्तान बताया जा रहा है. आईपीएल 2022(IPL 2022) में उन्होंने बतौर कप्तान गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. टीम इंडिया को 2023 की पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेलनी है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नए साल की शुरुआत बतौर कप्तान करने जा रहे हैं. यह बात पक्की हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) ने उनसे टी20 और वनडे टीम की कप्तानी को लेकर चर्चा भी की है. बतौर कप्तान आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था. गुजरात टाइटंस को उन्होंने पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री तक उन्हें टी20 टीम की कमान देने की बात कह चुके हैं. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है. तब तक सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की उम्र के कारण उनके खेलने को लेकर स्थिति साफ नहीं है. world champion: Latest News! बेटे को विश्व विजेता बनता देख, भाउक हुई माँ निकल आये आंसू , देखे वीडियो
भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी(T20 series 3 January) शुरू हो रही है. पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाना है. जानकारी के मुताबिक रोहित शर्मा की चोट अभी सही नहीं हुई है. ऐसे में वे इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि पहला टी20 मैच रोहित के घरेलू मैदान वानखेड़े में होने जा रहा है. ऐसे में उन्हें फेयरवेल मैच दिया जा सकता है. इससे नए कप्तान को भी संदेश दे दिया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई पंड्या को वनडे टीम की कप्तानी भी दे सकता है. हालांकि वे चोट से परेशान रहे हैं. ऐसे में वर्कलोड मैनेजमेंट भी देखना होगा.
वनडे पर रहेगी नजर
2023 में भारतीय टीम को अधिक टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले नहीं खेलने हैं. वनडे वर्ल्ड कप होने के कारण सभी की नजर उस पर है. अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही टूर्नामेंट खेला जाना है. अगला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में होना है. तब तक रोहित लगभग 38 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वे इस फॉर्मेट को छोड़ सकते हैं. हालांकि यह निर्णय उन पर निर्भर करता है. वे आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं और मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन भी बनाया है. Big News! Sanju Samson: संजू सैमसन ने रणजी में मचाया तहलका ठोंक दिया 14 गेंदों पर 56 रन, देखें वीडियो