Home Sports IND vs SL Pitch Report : श्रीलंका के खिलाफ भारत का पहला...

IND vs SL Pitch Report : श्रीलंका के खिलाफ भारत का पहला T20I मैच आज, यहाँ देखें पल्लेकेले मैदान की पिच रिपोर्ट

0
IND vs SL Pitch Report: India's first T20I match against Sri Lanka today, see the pitch report of Pallekele ground here

IND vs SL Pitch Report- इंडिया वर्सेस श्रीलंका तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी शनिवार 27 जुलाई से पल्लेकेले में खेले जाने वाले पहले मैच से होने जा रहा है। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए खास रहने वाली है। दरअसल, इस सीरीज के जरिए ही नए हेड कोच गौतम गंभीर और नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने कार्यकाल का आगाज करेंगे। सूर्या वैसे पहले भी इस फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, मगर इस बार उन्हें पूर्ण रूप से टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। आईए इंडिया वर्सेस श्रीलंका मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस श्रीलंका पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले स्टेडियम में पिछले कुछ सालों से ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हुए हैं, मगर यह मैदान हाईस्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने में खूब मजा आता है, स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। इस मैदान पर 30 बार 150 रन का आंकड़ा पार हुआ है, इस दौरान हाईएस्ट स्कोर 263 का रहा है जो ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2016 में बनाया था। मौसम की बात करें तो शाम में उमस अधिक रहने के चांसेस है। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले बैटिंग करना पसंद करती है।

पल्लेकेले स्टेडियम टी20 इंटरनेशनल आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 23

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 13 (54.17%)
  • टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 9 (37.50%)
  • टॉस जीतकर जीते गए मैच- 7 (29.17%)
  • टॉस हारकर जीते गए मैच- 15 (62.50%)
  • हाईएस्ट स्कोर- 263/3
  • लोएस्ट स्कोर- 88
  • हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 178/2
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 161

इंडिया वर्सेस श्रीलंका हेड टू हेड

भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक 29 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 19 मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं श्रीलंका के हाथ इस दौरान 9 जीत लगी है और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया था।

Read Also: 

Exit mobile version