India vs Sri Lanka: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कहे जाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले सकते हैं. उनकी जगह एक धाकड़ बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है.
इसे भी पढ़े – PM Kisan: PM Kisan की 12वीं किस्त के लिए अभी यहाँ से चेक करें खाता, अगर ये है तभी आयंगे पैसे
जोकि टीम के लिए बहुत जरूरी है
India vs Sri Lanka Asia Cup 2022: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. जिससे रोहित शर्मा को बहुत गुस्सा आया , ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rishabh Pant) उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. ऋषभ पंत की जगह एक स्टार प्लेयर को जगह मिल सकती है. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा है. जोकि श्रीलंका की धज्जियां उड़ा सकता है
इसे भी पढ़े – Urvashi Rautela: Big News! उर्वशी रौतेला की इस नीली ड्रेस ने दुबई स्टेडियम में ढाया कहर, पंत देखते ही रह गये
बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे है Rishabh Pant
एशिया कप में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ जब ऋषभ पंत के ऊपर रन बनाने की अहम जिम्मेदारी थी. तब टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 14 रनों की पारी खेली. उनकी खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ रहा है. श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
ये प्लेयर हो सकता है दावेदार
श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का मैच का भारतीय टीम के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अपने कदम फाइनल की तरफ बढ़ाना चाहेगी. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा टीम संयोजन को लेकर कोई गलती नहीं करना चाहेंगे. श्रीलंका के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मौका दिया जा सकता है. कार्तिक बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है.
इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को कई बार जिताए मैच
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की है. उन्होंने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरों पर भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है. आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर प्लेयर हैं. श्रीलंका के खिलाफ वह टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं. दिनेश कार्तिक के तरकश में हर वो तीर मौजूद हैं, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सकें. दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम के लिए 49 टी20 मैचों में 592 रन बनाए हैं.
इसे भी पढ़े – Asia Cup: Big News! पाकिस्तान से हार के बाद क्या फाइनल खेल पाएगा भारत, आइये जानते है सुपर-4 समीकरण के बारें में