Saturday, December 7, 2024
HomeGovernment schemesPM Kisan: PM Kisan की 12वीं किस्त के ल‍िए अभी यहाँ...

PM Kisan: PM Kisan की 12वीं किस्त के ल‍िए अभी यहाँ से चेक करें खाता, अगर ये है तभी आयेंगे पैसे

PM Kisan New update: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त के ल‍िए कई राज्‍य सरकारों की तरफ से अप्रूवल दे द‍िया गया है. आपको बता दें इसके ल‍िए आप अपने खाते में जाकर स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. इससे पहले क‍िसानों के खाते में 11वीं क‍िस्‍त मई में ट्रांसफर की गई थी. ये क़िस्त इस दिन ट्रांसफर हो सकती है

इसे भी पढ़े – Vivo Smartphone: Vivo ने लॉन्च किया 13 हजार से सस्ता Smartphone, डिजाइन देख आप खुशी से झूम उठेंगे

PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि में को मजबूत करने के ल‍िए शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) की 11 क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में आ चुकी हैं. अब क‍िसान भाई 12वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे हैं. 12वीं क‍िस्‍त अगस्‍त से नवंबर के बीच आनी है. इस योजना के तहत देशभर से 12 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों का रज‍िस्‍ट्रेशन हो रखा है.

आइये जानते कि 12वीं क‍िस्‍त के ल‍िए केंद्र और राज्‍य सरकारों की तरफ से लगातार प्रक्र‍िया चल रही है. इस योजना की क‍िस्‍त खाते में ट्रांसफर होने से पहले राज्‍य सरकार का अप्रूवल जरूरी होता है. 12वीं किस्त के लिए कुछ राज्य सरकारों ने अप्रूवल द‍िया है. कुछ का अप्रूवल अभी पेंड‍िंग है. ऐसे में जरूरी है क‍ि आप बीच-बीच में अपना स्‍टेटस चेक करते रहे. जिससे कोई आपको कोई परेशानी उठाना न पड़े

इसे भी पढ़े – White Hair Problem: अगर 25 से 30 की उम्र मे बाल सफेद होने की जाने वजह , इस तरह कर सकते ठीक

ऐसे चेक करते रहे स्‍टेटस

पीएम क‍िसान की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने पर आपको अलग-अलग स्टेटस द‍िखाई देंगे. इन स्‍टेटस का अलग-अलग मतलब होता है. ऐसे में आप इन्‍हें पढ़कर अपनी क‍िस्‍त का स्‍टेटस जान सकते हैं.

आइये जानते है स्‍टेटस और उनके मतलब के बारें में

1. Waiting For Approval By State— राज्य सरकार से अप्रूवल नहीं आया है.
2. Request For Transfer— इसका मतलब राज्य की तरफ से लाभार्थी का डेटा चेक कर लिया गया है 3. और केंद्र से राश‍ि ट्रांसफर करने के ल‍िए अनुरोध किया गया है.
3. FTO is Generated and Payment Confirmation is Pending : फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है, कुछ दिन में आपके अकाउंट में रकम ट्रांसफर हो जाएगी.

इसे भी पढ़े – कपिल देव के बाद फिर इस दिग्गज ने उठाई आवाज, कहा- विराट को जल्द से जल्द करो टीम से बाहर वरना इंडिया की हार फिर से हो सकती है बरकरार

जानिए कब आएंगे खाते में पैसे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त का पैसा स‍ितंबर के दूसरे हफ्ते में पात्र क‍िसानों के खाते में आ सकता है. इससे पहले पीएम मोदी ने 11वीं क‍िस्‍त का पैसा 31 मई 2022 को क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर क‍िया था. कुछ राज्‍य सरकार की तरफ से क‍िसानों का र‍िक्‍वेस्‍ट फॉर ट्रांसफर (RFT) साइन हो गया है. इसका मतलब है राज्‍य की तरफ से पैसा ट्रांसफर करने के ल‍िए र‍िक्‍वेस्‍ट भेजी गई है.

इसे भी पढ़े – Bullet Train Ticket Price: बुलेट ट्रेन के क‍िराये से हटा पर्दा, रेल मंत्री ने बताई-ट‍िकट की कीमत, ये होगी कीमत

 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments