Monday, May 6, 2024
HomeNewsIND vs WI ODI: पहले वनडे से कटा भावी कप्तान का पत्ता,...

IND vs WI ODI: पहले वनडे से कटा भावी कप्तान का पत्ता, वजह जानकर फैंस में आक्रोश

IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 27 जुलाई से वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. सीरीज के पहले मैच मेंएक ऐसे खिलाड़ी को मौाक मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है जिसे हाल ही में कप्तान बनाया गया है.

India vs West Indies 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. एशिया कप 2023 को देखते हुए टीम के कई खिलाड़ियों के लिए ये तीन मैच काफी अहम रहने वाले हैं. लेकिन सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस खिलाड़ी को हाल ही में एक बड़े इवेंट के लिए टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है.

टीम इंडिया का ‘कप्तान’ प्लेइंग 11 से होगा बाहर!

वनडे सीरीज के पहले मैच में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को अपने मौके के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि आगामी एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी गई है.

टीम इंडिया के लिए अभी तक खेले 10 मैच

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भारत के लिए अभी तक एक वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 19 रन और टी20 में 16.88 के औसत से 135 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाए हैं. ऋतुराज ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 590 रन बनाए थे.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

वनडे सीरीज का शेड्यूल-

  • पहला वनडे मैच, 27 जुलाई, बारबाडोस
  • दूसरा वनडे मैच, 29 जुलाई, बारबाडोस
  • तीसरा वनडे मैच, 1 अगस्त, त्रिनिदाद

Read Also: 12 हजार से भी कम में खरीदें पूरे सप्ताह चलने वाला धाँसू स्मार्टफ़ोन, लोहे से भी ज्यादा मजबूत

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments