Home Sports IND vs WI: रोहित शर्मा के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का...

IND vs WI: रोहित शर्मा के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज, जाने कौन सा बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
Rohit sharma

IND vs WI 2nd T20I: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 में एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. वह फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब उनकी नजरें एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने पर हैं.

केवल 2000 रुपये से कम कीमत वाले Top-5 Phones, फीचर्स जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

भारतीय कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच (IND vs WI 2nd T20I) में बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. रोहित टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच में 44 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली थी. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है.

रोहित शर्मा फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह अभी तक 129 मैचों में 3443 रन बना चुके हैं. उनके बाद नंबर-2 पर न्यूजीलैंड के दिग्गज मार्टिन गप्टिल हैं जिनके नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में फिलहाल 3399 रन हैं.

IND vs WI New Update : दूसरे T20 मैच में होगा नया बदलाव Suyrakumar Yadav की जगह खेलेगा ये प्लयेर

रोहित शर्मा के पास अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. रोहित अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 57 रन बना लेते हैं तो वह इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था. उनकी जगह शिखर धवन ने कप्तानी संभाली और 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया. रोहित ने वापसी में अपने पहले ही मैच में 64 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में 44 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 64 रन बनाए थे.

IND vs WI New Update : दूसरे T20 मैच में होगा नया बदलाव Suyrakumar Yadav की जगह खेलेगा ये प्लयेर

रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में अभी तक 129 मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 121 पारियों में कुल 4 शतक और 27 अर्धशतक जमाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 118 रन है.

रोहित टेस्ट, वनडे और टी20, यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने वनडे में कुल 29, टेस्ट में 8 और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक जड़े हैं.

पहले टी20 की बात करें तो भारत ने मुकाबले में 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 64 रन बनाए जबकि दिनेश कार्तिक ने 19 गेंदों पर 41 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली. विंडीज टीम 8 विकेट पर 122 रन बना सकी और 68 रन से हार गई. अर्शदीप सिंह, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए.

ODI Cricket big update: क्या खत्म होता जा रहा है वनडे क्रिकेट? टी-20, के बाद आखिर क्या है टी-10, जानिए पूरी अपडेट

Exit mobile version