Home Sports Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैच हारते ही रोहित ने, इन...

Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैच हारते ही रोहित ने, इन प्लेयर्स पर हुए आगबबूला और दी चेतावनी

0
Rohit Sharma: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 मैच हारते ही रोहित ने, इन प्लेयर्स पर हुए आगबबूला और दी चेतावनी

India vs West Indies T20: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है.

ODI Cricket big update: क्या खत्म होता जा रहा है वनडे क्रिकेट? टी-20, के बाद आखिर क्या है टी-10, जानिए पूरी अपडेट

Rohit Sharma: भारतीय टीम को दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. वह कई स्टार प्लेयर्स से नाराज नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कई प्लेयर्स को लताड़ लगाई.

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन प्लेयर्स की होगी छुट्टी, इन प्लयेर्स की होगी एंट्री रोहित शर्मा का बड़ा फैसला

रोहित ने दिया ये बयान कहा ये खिलाड़ी होंगे बहार

मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘सबसे पहले तो हमने बहुत ही कम स्कोर बनाया. बोर्ड पर ज्यादा रन नहीं थे. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जबकि पिच बैटिंग के लिए बिल्कुल मुफीद थी. लेकिन ऐसा हो सकता है, जब आप बैटिंग ग्रुप के साथ बदलाव करते हैं, तो ऐसा हो सकता है, लेकिन हम इससे सीख लेंगे.’ दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. भारतीय टीम के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

WhatsApp यूज करने के लिए नहीं चाहिए इंटरनेट! जानिए ये कमाल की Trick

आवेश खान को किया सतर्क और कही ये बात

आवेश खान (Avesh Khan) को आखिरी ओवर देने पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘यह इन लोगों को अवसर देने के बारे में है. हम जानते हैं कि भुवी हमारे लिए क्या करते हैं. वह वर्षों से ऐसा कर रहा है. जब तक आप अवेश और अर्शदीप जैसे लोगों को मौका नहीं देंगे, आप कभी नहीं जान पाएंगे. लेकिन यह सिर्फ एक मैच की बात है. उनके पास कौशल और प्रतिभा है. मुझे वास्तव में गेंदबाजों और टीम पर गर्व है. इस तरह के लक्ष्य 13-14 ओवर में हासिल किए जा सकते हैं, लेकिन हमने इसे आखिरी ओवर तक खींच लिया.’

 एप्रोज बदलने की जरूरत नहीं लेकिन बल्लेबाजों को होना होगा सतर्क

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं. उन्होंने प्लान को सही तरीके को लागू किया. हमें अपनी बैटिंग में सुधार करने की जरूरत है, मैं बार-बार कहता आया हूं कि हम बल्ले से यही तरीका अपनाना चाहिए. इसको लेकर हम पैनिक नहीं करेंगे. एक हार के बाद हम कुछ नहीं बदलेंगे.

भारतीय टीम को मिली कड़ाके की हार न खुश कप्तान रोहित

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 139 रनों का टारगेट दिया, जिसे वेस्टइंडीज टीम ने 5 खोकर आसानी से हासिल कर लिया. भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वहीं, श्रेयस अय्यर सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए. बल्लेबाजों की वजह से ही टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा.

IND vs WI: रोहित शर्मा के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज, जाने कौन सा बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Exit mobile version