IND VS WI T20I WC: दीप्ति शर्मा(Deepti Sharma) की घातक गेंदबाजी के आगे बुरी तरह ढेर हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आपको बता दें कि भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में 3 विकेट लिये। उनकी गेंदबाजी की वजह से वेस्टइंडीज की टीम 118 रन ही बना पाई। इन तीन विकेट के साथ ही दीप्ति ने बड़ा इतिहास भी बना दिया है।
IND VS WI T20I WC: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की टक्कर वेस्टइंडीज से हो रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 118 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिये। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने वेस्टइंडीज को दो सेट बल्लेबाज स्टैफनी टेलर और कैंपबेल को आउट किया। आखिरी ओवर में दीप्ति को अफी फ्लेचर का भी विकेट मिला। इस विकेट के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया।
इसे भी पढ़ें – ICC Rankings Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा इस रणनीति के साथ दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मचायेंगे तहलका
टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट पूरे
100th T20I wicket for Don..#T20WorldCup #INDvWI pic.twitter.com/JkFgezlo0u
— Picasso (@6icasso) February 15, 2023
दीप्ति शर्मा के टी20 इंटरनेशनल मैच में 100 विकेट पूरे हो गए हैं। 89वां मैच खेल रही दीप्ति ने ये विकेट 19.07 की औसत से लिए हैं। उन्होंने 2016 में भारत के लिए टी20 डेब्यू किया था। तब से अपनी दाएं हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी से कमाल कर रही हैं। अपने पहले ही मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी ने दीप्ति ने 19 रन देकर एक विकेट लिये थे। उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 4 विकेट है।
A big milestone for Indian spinner Deepti Sharma 🌟
She becomes the first India international to reach the landmark in T20Is.
Follow LIVE 📝: https://t.co/kQpGPcjbyu #WIvIND | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/Iq52X69G5Q
— ICC (@ICC) February 15, 2023
कोई पुरुष क्रिकेटर भी नहीं कर सका
- दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 विकेट लेने वाली भारत की पहली क्रिकेटर हैं। उनके पहले कोई पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सका है।
- महिला क्रिकेट में उसके पहले पूनम यादव के नाम सबसे ज्यादा 98 विकेट थे।
- पुरुषों में युजवेंद्र चहल के नाम 91 और भुवनेश्वर कुमार के नाम 90 विकेट हैं।
- 25 साल की दीप्ति से पहले महिलाओं में 8 बॉलर्स ने 100 या उससे ज्यादा विकेट लिये हैं।
- वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद के नाम सबसे ज्यादा 125 विकेट हैं।
इसे भी पढ़ें – IND VS WI T20 WC: विजय रथ पर सवार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह 6 विकेट से रौंदा