Home Sports भारत ने टी20 में स्थापित किया नया कीर्तिमान; बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत ने टी20 में स्थापित किया नया कीर्तिमान; बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
भारत ने टी20 में स्थापित किया नया कीर्तिमान; बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs ZIM 5th T20I: भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में कुछ ऐसा किया, जिसने अचानक वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाकर रख दिया है. भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.  भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में कुछ ऐसा किया, जिसने अचानक वर्ल्ड क्रिकेट में तहलका मचाकर रख दिया है. भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और इस मामले में उसने पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है.

भारत ने टी20 में स्थापित किया नया कीर्तिमान; बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे के खिलाफ रविवार को खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने एक गेंद पर 13 रन ठोक डाले. पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने भारतीय पारी के दौरान पहला ओवर डाला. सिकंदर रजा की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने छक्का जड़ दिया. तभी अचानक सिकंदर रजा की इस गेंद को अंपायर ने ‘नो बॉल’ करार दे दिया.

भारत के आगे पाकिस्तान की निकली हवा

इसके बाद फ्री हिट पर यशस्वी जायसवाल ने फिर छक्का जड़ दिया. इस तरह एक ही गेंद पर टीम इंडिया ने 13 रन ठोक डाले. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक गेंद पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. टीम इंडिया ने खुद अब एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. पाकिस्तान ने इससे पहले साल 2022 में एशिया कप 2022 के मैच में एक ऑफिशियल गेंद पर 10 रन बना दिए थे. हालांकि अब भारत ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

टी20 इंटरनेशनल पारी की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा रन

1. भारत – 13 रन, बनाम जिम्बाब्वे, साल 2024

2. पाकिस्तान – 10 रन, बनाम श्रीलंका, साल 2022

3. न्यूजीलैंड – 9 रन, बनाम पाकिस्तान, साल 2023

4. नेपाल – 9 रन, बनाम भूटान, साल 2019

5. केन्या – 8 रन, बनाम युगांडा, साल 2019

भारत ने 4-1 से जीती टी20 सीरीज

टीम इंडिया ने रविवार को हरारे में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को 42 रन से रौंद दिया. भारत ने जिम्बाब्वे को उसी के घर में पांच मैचों को टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से मात दी है. भारत ने पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए और जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 168 रन का टारगेट रखा. भारत के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई.

सीरीज जीतने के बाद वीवीएस लक्ष्मण का रिएक्शन

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version