Home News भारत को लगा तगड़ा झटका, खूंखार आलराउंडर वर्ल्ड कप से हुआ बाहर,...

भारत को लगा तगड़ा झटका, खूंखार आलराउंडर वर्ल्ड कप से हुआ बाहर, सूर्यकुमार नहीं, इस खिलाड़ी की चमक सकती है किस्मत

0
India got a big blow, the dreaded all-rounder was out of the World Cup, Suryakumar is not there, this player's luck can shine.

IND vs NZ, World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला रविवार 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। यह दोनों ही टीमें अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं। पर इंजरी कहीं ना कहीं दोनों टीमों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। कीवी टीम जहां अपने नियमित कप्तान केन विलियम्सन की चोट से परेशान है। तो भारतीय टीम उपकप्तान हार्दिक पांड्या के कारण चिंता में पड़ गई है। इससे बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि पांड्या के जाने से टीम इंडिया कितनी बदल जाएगी।

अगर टीम के कॉम्बिनेशन की बात करें तो हार्दिक पांड्या के जाने से भारतीय टीम को एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज दोनों की कमी महसूस होगी। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी में पहले से ही कमजोर कड़ी साबित हो रहे थे। हार्दिक के चोटिल होने से थर्ड पेसर की समस्या भी खड़ी हो गई है। इस स्थिति में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ बदली हुई नजर आ सकती है। इतना ही नहीं हार्दिक की चोट के बाद एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ियों की टीम में लॉटरी लग सकती है। इसमें से एक खिलाड़ी ऐसा भी हो सकता है जिसने अभी तक वर्ल्ड कप में डेब्यू भी नहीं किया है।

IND vs BAN: Team India got a big blow in the match, match winner player got injured
IND vs BAN: Team India got a big blow in the match, match winner player got injured

इन 2 खिलाड़ियों की लग सकती है लॉटरी

अगर अब बदलाव की बात करें तो टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी यह तो तय है। सवाल यह है कि हार्दिक की जगह खेलेगा कौन। टीम इंडिया के लिए इस सिरदर्द को दूर कर सकते हैं दो बदलाव। अगर बल्लेबाजी में बात करें तो हार्दिक एक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, अगर उस लिहाज से देखें तो सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।

सूर्या को अपने वर्ल्ड कप डेब्यू का इंतजार है। वहीं अगर हार्दिक बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज के रूप में देखें तो ईशान किशन को मौका मिल सकता है। यानी ईशान या सूर्या में से किसी एक का खेलना तो तय मान सकते हैं।

पर हार्दिक बतौर गेंदबाज की भी टीम इंडिया को कमी खलेगी। इस स्थिति में शार्दुल ठाकुर जो पहले से कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं, उन्हें बाहर जाना पड़ सकता है। हार्दिक पांड्या शुरुआत से ही पहले तीन मैचों में एक तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उपयोगी साबित हो रहे थे।

ऐसे में बल्लेबाजी में उनकी जगह ईशान या सूर्या को जगह देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए मोहम्मद शमी को ठाकुर की जगह शामिल कर सकते हैं। शमी के पास अपार अनुभव है और वह दो वनडे वर्ल्ड कप खेल भी चुके हैं। इस बार उन्हें अभी तक अपने मौके का इंतजार है।

 Read Also: iPhone 14 pro max की बत्ती गुल करने आ गया 50 मेगापिक्सल कैमरा ,128GB स्टोरेज वाला Realme का धाँसू स्मार्टफोन, मात्र ₹14000 रूपये में

Exit mobile version