IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत के लिए तीन प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ये खिलाड़ी रन बनाने के लिए तरस रहे हैं. इन खिलाड़ियों की वजह से ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
इंग्लैंड (England) ने दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 100 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारत की तरफ से बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. इंग्लैंड ने जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की तरफ से 3 प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ये खिलाड़ी टीम इंडिया की हार में सबसे बड़ा कारण बने. इन खिलाड़ियों की खराब फॉर्म का खमियाजा टीम इंडिया को हारकर चुकाना पड़ा.
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये खिलाड़ी
इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे मैच में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पंत अपना खाता तक नहीं खोल पाए. जब भी उनसे टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद होती है. वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर वापस पवेलियन लौट जाते हैं. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी जगह ईशान किशन को मौका दे सकते हैं.
खत्म नहीं हो रहीं इस प्लेयर की मुश्किलें
भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. विराट कोहली अपनी शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पा रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए. ये दिग्गज बल्लेबाज पिछले दो साल से क्रिकेट के किसी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाया है.
लय में नहीं ये धाकड़ ओपनर
टीम इंडिया में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की 6 महीने के बाद वापसी हुई है, लेकिन खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जब रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद उनके ऊपर रन बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी. तब वह जल्दी आउट हो गए. उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 9 रन बनाए. शिखर धवन की जगह लेने के लिए टीम इंडिया में कई युवा बल्लेबाज मौजूद हैं. धवन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भरोसे पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. वह टीम इंडिया की हार में सबसे बड़ा कारण बने हैं.