Friday, April 19, 2024
HomeIndiaIndia vs England: इंग्लैंड के तीन प्लेयर है घातक भारत को रहना...

India vs England: इंग्लैंड के तीन प्लेयर है घातक भारत को रहना होगा अलर्ट…..

India vs England: इंग्लैंड के तीन प्लेयर है घातक भारत को रहना होगा अलर्ट.....
India vs England: इंग्लैंड के तीन प्लेयर है घातक भारत को रहना होगा अलर्ट…..

India vs England: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के लिए तीन प्लेयर्स से पार पाना होगा. ये खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी में माहिर हैं.

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (1 जुलाई को) पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा, जहां इंग्लैंड ने भारत को छह मौकों पर हराया है, लेकिन भारतीय टीम ने कभी जीत का स्वाद नहीं चखा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह और उनकी टीम इस बार अंग्रेजों से कैसे निपटते हैं. भारतीय टीम को इंग्लैंड के तीन प्लेयर्स से सावधान रहना होगा.

1. जो रूट (Joe Root)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी जो रूट अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उनकी गिनती के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है. जो रूट ने एडबेस्टन के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने मैदान पर 6 टेस्ट मैचों में 49.60 की शानदार औसत से 496 रन बनाए हैं. रूट ने एजबेस्टन में टेस्ट क्रिकेट में चार अर्धशतक और एक शतक भी बनाया है. अगर टीम इंडिया को टेस्ट मैच जीतना है, तो रूट को जल्दी आउट करना होगा.

2. जेम्स एंडरसन (James Anderson)

जेम्स एंडरसन मौजूदा क्रिकेट में बहुत ही खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं. वह अपनी सटीक लाइन लेंथ और कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. 39 साल की उम्र में भी उनकी फुर्ती युवाओं को भी मात देती है. एडबेस्टन के मैदान पर एंडरसन ने 12 टेस्ट मैचों में केवल 23.29 की औसत रखते हुए 45 विकेट लिए हैं. एंडरसन की गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

3. स्टूअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

जेम्स एंडरसन के बाद वह इंग्लैंड के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड को कई मैच जिताए. एडबेस्टन के मैदान पर स्टूअर्ट ब्रॉड ने 40 विकेट हासिल किए हैं. दिलचस्प बात ये है कि ब्रॉड का औसत एंडरसन से बेहतर है. ब्रॉड ने इंग्लैंड टीम के लिए 155 टेस्ट मैचों में 549 विकेट हासिल किए हैं.

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments