India vs New Zealand Live Score 2nd Test Day 2- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने भारत को 156 रनों पर ढेर कर पहली पारी के बाद 103 रनों की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में का पहला झटका डेवोन कॉन्वे के रूप में लगा, जिन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। अश्विन ने 78 के स्कोर पर यंग को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 90 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में मिचेल सेंटनर चमके जिन्होंने करियर का पहला 5 विकेट हॉल लेते हुए कुल 7 विकेट चटकाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा 38 रनों के साथ हाईएस्ट स्कोरर रहे। वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 30-30 रनों की पारी खेली।
मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड की टीम 259 रन पर सिमटी, डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने शानदार अर्धशतक जड़े। वहीं भारत के हीरो वॉशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने 7 विकेट चटकाकर कीवियों की पारी को समेटा।
India vs New Zealand Live Score- लैथम ने लगाई फिफ्टी
India vs New Zealand Live Score- टॉम लैथम ने 82 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है। न्यूजीलैंड ने 115 रन बना लिए हैं। हालांकि 49 के निजी स्कोर पर पंत ने उनका कैच छोड़ा।
India vs New Zealand Live Score- रचिन को सुंदर ने भेजा पवेलियन
India vs New Zealand Live Score- रचिन रविंद्र एक बार सुंदर के शिकार बन गए हैं। सुंदर ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रचिन ने नौ रन बनाए।
वाशिंगटन सुंदर ने रचिन को किया फिर बोल्ड
T. I. M. B. E. R! 🎯
Cracker of a ball! 👌 👌
Washington Sundar with a breakthrough 🙌 🙌
Live ▶️ https://t.co/YVjSnKCtlI #TeamIndia | #INDvNZ | @Sundarwashi5 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OC8VS7fnwT
— BCCI (@BCCI) October 24, 2024
Read Also:
- यशस्वी जायसवाल ने रूट के क्लब में लगाई छलांग, 2024 में ऐसा करने वाले बने दूसरे क्रिकेटर
- IND vs NZ 2nd Test Day 2: टीम इंडिया के लिए खतरा बने कीवी खिलाड़ी, आधी टीम पवेलियन में
- वाशिंगटन सुंदर 7 विकेट लेकर रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बोले तौबा