Home Tec/Auto WhatsApp से मिल जाएगा Delhi Metro का टिकट, तुरंत जान लें पूरा...

WhatsApp से मिल जाएगा Delhi Metro का टिकट, तुरंत जान लें पूरा प्रोसेस

0
You can get Delhi Metro tickets through WhatsApp, know the complete process immediately

WhatsApp एक ऐसा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल आज के समय में ज्यादातर लोग करते हैं. लेकिन, अब इसका यूज सिर्फ चैट करने, ऑडियो-वीडियो कॉल करने और फाइल शेयर करने तक ही सीमित नहीं रहा है, बल्कि अब आप इसकी मदद से दिल्ली मेट्रो का टिकट भी बुक कर सकते हैं. अगर आप दिल्ली मेट्रो से ट्रैवल करते हैं तो आपको इसका प्रोसेस जरूर जानना चाहिए, क्योंकि इससे आपको मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा और आपका टाइम भी बचेगा. आइए आपको व्हाट्सएप से मेट्रो टिकट बुक करने का तरीका बताते हैं.

WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का तरीका

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में DMRC का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 9650855800 सेव करें.
2. इसके बाद व्हाट्सएप खोलें और डीएमआरसी का कॉन्टैक्ट नंबर सर्च करें.

3. इसके बाद उस नंबर पर “Hi” लिखकर भेजें.

4. मैसेज भेजने के बाद आपको दिल्ली मेट्रो की ओर से कुछ ऑटोमेटेड मैसेज मिलेंगे

5. इन मैसेजों में आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा.

6. फिर आपको अपनी यात्रा की जानकारी देनी होगी, जैसे कि स्टार्टिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन आदि.

7. अपनी च्वॉइस को कंफर्म करने के बाद पेमेंट के लिए आगे बढ़े.

8. आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं.

9. पेमेंट करने के बाद आपको व्हाट्सएप चैट में एक क्यूआर कोड टिकट मिल जाएगा.

10. इस क्यूआर कोड टिकट का यूज आप एंट्री और एग्जिट गेट पर कर सकते हैं.

11. इस बात का खास ध्यान रखें कि आप एक बार में 6 टिकट ही बुक कर सकते हैं.

Read Also:

Exit mobile version