Home News World Cup 2023: पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा,...

World Cup 2023: पूरे वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा, आंकड़े इस बात का दे रहें हैं सबूत

0
World Cup 2023: Indian bowlers dominated the entire World Cup, statistics are proof of this.

रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम इंडिया ने जिस तरह से अब तक मैदान पर खेल दिखाया है, उसकी हर तरफ तारीफ देखने को मिल रही है। भारतीय टीम ने अब तक आठ मैच खेले हैं और सभी को उन्होंने लगभग एकतरफा तरीके से अपने नाम किया है।

दो मैचों में तो टीम इंडिया ने अपनी विरोधी टीम को 100 रनों का स्कोर भी नहीं पार करने दिया। इस बार मेगा इवेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में विरोधी टीमों के प्लेयर्स से काफी आगे दिखाई दे रहे, जिसकी गवाही आंकड़े भी 40 मैचों के खत्म होने के बाद दे रहे हैं।

गेंदबाजी में इन आंकड़ों को देख भारतीय फैंस होंगे खुश

भारतीय टीम अक्सर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है, लेकिन इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाजों का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। अब तक वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत की टीम पहले नंबर पर है, जिन्होंने कुल 75 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है जो 72 विकेट हासिल करने में कामयाब हो सकी है। वहीं मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर्स फेंकने के मामले में भी टीम इंडिया के गेंदबाज पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने अब तक 19 मेडन ओवर्स फेंके हैं।

टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा इसी बात से समझा जा सकता है कि आठ मैचों में से उन्होंने छह में विरोधी टीम को पूरे 50 ओवर भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया। भारत के खिलाफ सिर्फ अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम ही पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी करने में सफल हो सकी थी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अब सबसे ज्यादा डॉट बॉल भी इस मेगा टूर्नामेंट में फेंकी हैं। इसमें भारतीय टीम की तरफ से 1141 डॉट बॉल फेंकी हैं, वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिन्होंने 1124 डॉट बॉल फेंकी है।

बाउंड्री देने के मामले में भी भारतीय गेंदबाज शानदार

अब तक इस वर्ल्ड कप में कई टीमों के गेंदबाज साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं, जिसमें आसानी से 400 से भी अधिक रन टीमें बनाने में सफल हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के गेंदबाज बाउंड्री देने के मामले में भी अब तक काफी कंजूस साबित हुए हैं। आठ मैचों में विपक्षी टीम के खिलाड़ी सिर्फ 27 छक्के और 130 चौके ही भारत के खिलाफ लगाने में अब तक कामयाब हो सके हैं।

 Read Also: OnePlus 10T 5G के 150W की फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपये की करें बचत

Exit mobile version