Indian team announced for T20 series against Afghanistan : टीम इंडिया (Team India) इस समय पर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे के ठीक बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज में भाग लेनी है। अफगानिस्तान के खिलाफ यह टी 20 सीरीज टीम इंडिया के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) की मैनेजमेंट कुछ बदलावों को कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए अभी से तैयारी करना शुरू कर दिया है और जल्द ही इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान किया जा सकता है।
ऐसा कहा जा रहा है कि, अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए मैनेजमेंट जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उसके अंदर वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में भाग लेने वाले किसी भी खिलाड़ी को मौका नहीं दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इन खिलाड़ियों के ऊपर बीसीसीआई की मैनेजमेंट कड़ी नजर बनाए हुए है और इन्हीं में से कुछ खिलाड़ियों को आगामी टी 20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) की टीम में भी चुना जा सकता है।
सूर्यकुमार नहीं ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है जिन्हें बीसीसीआई ने वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) की टीम में शामिल नहीं किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए जिस 15 सदस्यीय टीम का चुनाव करेगी उसकी कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gayakwad) के हाथों में हो सकती है।
ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का समीकरण
अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी जा सकती है और इसके साथ ही टीम इंडिया में अन्य युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इस सीरीज में साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा, जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया
- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन
- तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी
- जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
- वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई
- अर्शदीप सिंह, आवेश खान और उमरान मलिक।