Home News Indore Pitch Latest Update: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन तो ICC ने...

Indore Pitch Latest Update: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन तो ICC ने सुनाया बड़ा फैसला, इंदौर की पिच रेटिंग को लेकर आया चौंका देने खुलाशा

0
Indore Pitch Latest Update: BCCI ने लिया कड़ा एक्शन तो ICC ने सुनाया बड़ा फैसला, इंदौर की पिच रेटिंग को लेकर आया चौंका देने खुलाशा

IND vs AUS 3rd Test match INDORE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इंदौर टेस्ट की पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था. इंदौर टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था, जिसके बाद आईसीसी ने इस मैदान को तीन डिमेरिट अंक दे दिए थे. इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था.

ICC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इंदौर टेस्ट की पिच को लेकर काफी विवाद हुआ था. इंदौर टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर खत्म हो गया था जिसके बाद आईसीसी ने इस मैदान को तीन डिमेरिट अंक दे दिए थे. आईसीसी के इस फैसले के खिलाफ बीसीसीआई ने अपील की थी जिसपर अब आईसीसी ने अब एक बड़ा फैसला सुना दिया है.

इसे भी पढ़ें – Mumbai Indians WPL champions: इन पांच खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस बनी WPL चैम्पियन, दूसरी टीमों को लगा तगड़ा झटका

आईसीसी ने बदला अपना फैसला | ICC changed its decision

इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए टेस्ट मैच की पिच को लेकर बीसीसीआई ने लेकर अपील की थी, जिसके बाद आईसीसी ने अपना फैसला बदल दिया है. आईसीसी ने इस पिच को अब 1 डिमेरिट अंक दिया है. साथ ही इस पिच को औसत से नीचे बताया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ यह मुकाबला 3 दिन के अंदर खत्म हो गया था, जिसके बाद आईसीसी ने पिच को खराब करार दे दिया था. इस फैसले पर भारत के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स का आईसीसी पर जमकर गुस्सा भी फूटा था.

3 दिन में खत्म हो गया था इंदौर टेस्ट | Indore test was over in 3 days

होलकर स्टेडियम में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच मात्र तीन दिनों में खत्म हो गया था. इस पिच पर स्पिनर्स का दबदबा रहा था. टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे थे. पूरे मैच में स्पिनर्स के नाम 26 विकेट रहे थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी और इंडिया को 9 विकेट से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे. लियोन ने दोनों पारियों में 11 विकेट झटके थे.

इसे भी पढ़ें – WPL 2023 Champion : WPL चैम्पियन बनने के बाद खुशी से गद-गद हुई हरमनप्रीत कौर, कही ऐसी बात, जिसे सुनकर ख़ुशी से झूमी नीता अम्बानी

पिच को लेकर दिया आईसीसी ने जारी की रिपोर्ट | ICC released the report regarding the pitch

आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि टेस्ट मैच की वीडियो फुटेज की समीक्षा आईसीसी अपील पैनल द्वारा की गई, जिसमें आईसीसी के जनरल मैनेजर वसीम खान और आईसीसी पुरुष क्रिकेट समिति के सदस्य रोजर हार्पर शामिल थे. इसके बाद यह फैसला लिया गया कि पिच को ‘खराब’ रेटिंग की बजाय ‘औसत से नीचे’ रेटिंग दी जाए. रिपोर्ट में आगे कहा गया इसका मतलब यह है कि होलकर स्टेडियम को 3 नहीं बल्कि 1 रेटिंग अंक दिया जाएगा.

क्या कहता है पिच को लेकर आईसीसी का नियम | What does the ICC rule say about the pitch

आईसीसी ने पिच की रेटिंग को 6 हिस्सों में बांटा हुआ है. इसमें बहुत अच्छा (Very Good), अच्छा (Good), औसत (Average), औसत से नीचे (Below Average), खराब (Poor) और अयोग्य (Unfit) शामिल है. ऐसे में अगर किसी मैदान की पिच को 5 साल की अवधि में 5 या उससे ज्यादा डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो उस मैदान पर 1 साल तक आईसीसी द्वारा किसी भी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी को रोक दिया जाता है. आईसीसी ने इंदौर की पिच को लेकर अब अपना फैसला बदल दिया है, जिससे भारतीय फैंस को बड़ी राहत मिली है.

इसे भी पढ़ें – Big News! खूंखार खिलाड़ी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की चमकी किस्मत तो केएल राहुल को लगा तगड़ा झटका

Exit mobile version