Home News Mumbai Indians WPL champions: इन पांच खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस...

Mumbai Indians WPL champions: इन पांच खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस बनी WPL चैम्पियन, दूसरी टीमों को लगा तगड़ा झटका

0
Mumbai Indians WPL champions: इन पांच खिलाड़ियों के दम पर मुंबई इंडियंस बनी WPL चैम्पियन, दूसरी टीमों को लगा तगड़ा झटका

Mumbai Indians WPL champions: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियस की टीम ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का खिताब जीत लिया. फाइनल मैच में 132 रनों के टारगेट को मुंबई ने 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की इस खिताबी जीत में कुछ खिलाड़ियों का रोल काफी अहम अहम रहा.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. रविवार (26 मार्च) को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित फाइनल मुकाबले में जीत के लिए मिले 132 रनों के टारगेट को मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.

इसे भी पढ़ें – SA vs WI T20I: साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियाँ, 259 का रनो का दिया पहाड़ जैसा टारगेट

देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के इस खिताबी सफर में पूरी टीम ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि कुछ प्लेयर्स का परफॉर्मेंस खासतौर पर शानदार रहा. आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पूरे WPL सीजन में शानदार प्रदर्शन किया.

1. हेली मैथ्यूज(Haley Matthews)

मुंबई इंडियंस की जीत की सबसे बड़ी सुपरस्टार हेली मैथ्यूज रहीं. वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 10 मैचों में 30.11 की औसत से 271 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. हेली मैथ्यूज ने गेंद से भी कहर बरपाया और 12.62 की औसत से 16 विकेट हासिल किए. फाइनल मैच में भी हेली मैथ्यूज ने सिर्फ 5 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया. पूरे टूर्नामेंट में सोफी एक्लेस्टोन ने भी सोलह विकेट चटकाए थे, लेकिन हेली मैथ्यूज का औसत उनकी तुलना में अच्छा था जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप मिला. यहीं नहीं हेली मैथ्यूज को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी चुना गया.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: श्रेयस अय्यर की जगह ये खतरनाक खिलाड़ी बनेगा KKR का नया कप्तान, जानकर विरोधी टीमों के उड़े होश

2. नेट साइवर-ब्रंट(nat cyver-brunt)

इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने भी खिताबी जीत में अहम योगदान दिया. साइवर-ब्रंट 10 मैचों में 66.40 के एवरेज से 332 रन बनाने में सफल रहीं. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थीं. फाइनल मुकाबले में भी नेट साइवर-ब्रंट ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली. साइवर-ब्रंट ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट हासिल किए.

3. एमिलिया केरी(emilia kerr)

न्यूजीलैंड की एमिलिया केर ने पूरे सीजन में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. 22 साल की एमिलिया केर ने महज 14.06 की औसत से 15 विकेट लिए. केर ने बल्लेबाजी में भी अपनी टीम के लिए कीमती योगदान देते हुए 37.25 के एवरेज से 149 रन बनाए.

इसे भी पढ़ें – jio Best recharge plan: उठाइये आईपीएल का पूरा मजा Jio के इस धांसू प्लान के साथ डेटा की स्पीड न होगी कम और न ही खत्म

4. इस्सी वोंग(Issy Wong)

इग्लैंड की इस फास्ट बॉलर ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में यादगार हैट्रिक ली थी. फिर दिल्ली के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी इस्सा वोंग ने शुरुआती तीन विकेट चटका दिए. 20 साल की इस्सा वोंग ने 10 मैचों में 14.00 की औसत से 15 विकेट चटकाए.

5. हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur)

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फ्रंट से अपनी टीम को लीड किया. हरमनप्रीत कौर ने 40.41 की औसत से 281 रन बनाए, जिसमें तीन हाफ सेंचुरी शामिल थे. हरमनप्रीत अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहीं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी काफी शानदार रही और पूरे सीजन में उनकी टीम चैम्पियन की तरह खेली.

महिला प्रीमियर लीग 2023 एक नजर में:

  • सर्वाधिक रन- मेग लैनिंग (345)
  • उच्चतम औसत- नेट साइवर-ब्रंट (66.4)
  • उच्चतम स्ट्राइक रेट- शेफाली वर्मा (185.29)
  • उच्चतम स्कोर- सोफी डिवाइन 99 रन vs गुजरात जायंट्स
  • सर्वाधिक छक्के- शेफाली वर्मा (13), सोफी डिवाइन (13)
  • सर्वाधिक विकेट- हेली मैथ्यूज (16), सोफी एक्लेस्टोन (16)
  • सर्वश्रेष्ठ आंकड़े- मारिजाने कैप (5/15) vs गुजरात जायंट्सLive TV

इसे भी पढ़ें – Rovman Powell Spirit Of Cricket: बच्चे को बॉल न लगे बचाने के चक्कर में रोवमैन पॉवेल(Rovman Powell) ने जान पर खेला, देखें वीडियो

Exit mobile version