सरकारी योजनाएं में पैसा लगाने पर किसी तरह का जोखिम नहीं रहता है. साथ ही टैक्स छूट बेनिफिट और अन्य चीजों का लाभ मिलता है. इसके अलावा इनकम की गारंटी होती है.
चुनावी रिजल्ड डे यानी 4 जून को शेयर बाजार में सुनामी आने से निवेशकों का एक दिन में ही करीब 45 लाख करोड़ का नुकसान हो गया था. यह गिरावट कोविड महामारी के बाद 4 साल की सबसे बड़ी थी. शेयर बाजार में कल लगभग सभी निवेशकों ने पैसा गंवाया था. ऐसे में अगर आप बिना रिस्क मुनाफे के लिए निवेश करना चाहते हैं तो सरकारी योजनाएं आपके लिए बेहतर होगी.
सरकारी योजनाएं में पैसा लगाने पर किसी तरह का जोखिम नहीं रहता है. साथ ही टैक्स छूट बेनिफिट और अन्य चीजों का लाभ मिलता है. इसके अलावा ज्यादा रिटर्न का भी लाभ दिया जाता है. यहां 9 सरकारी योजनाओं और उनके रिटर्न और अन्य बेनिफिट्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. आइए जानते हैं कौन सी स्कीम आपके लिए बेहतर हो सकती है?
30 जून के समाप्त तिमाही के लिए सरकार ने सभी स्माल सेविंग स्कीम के ब्याज को अनचेंज रखा है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, 1 अप्रैल से 30 जून 2024 तक की तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस के तहत आने वाली योजनाएं PPF, SCSS, Time Deposit, MIS, NSC, KVP, महिला सेविंग सर्टिफिकेट और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज नहीं बदले गए हैं.
किस योजना में कितना ब्याज?
पीपीएफ में 7.1% सालाना का ब्याज दिया जाता है. इसमें 500 से लेकर 1.50 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह योजना टैक्स से छूट देती है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 8.2% का ब्याज मिलता है और मैक्सिमम 30 लाख रुपये एकमुश्त जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट 3 साल के लिए ब्याज 7.1% और पांच साल के लिए 7.5% का ब्याज मिलता है. 5 साल की टाइम डिपॉजिट टैक्स छूट के तहत आती है, जबकि इसमें निवेश करने की कोई सीमा नहीं है.
मंथली इनकम स्कीम में आपको 7.4% का रिटर्न मिलता है. इसमें 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. NSC में 7.7% का कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है. यह टैक्स छूट के तहत आती है. किसान विकास पत्र में 7.5 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. महिला सेविंग सर्टिफिकेट में भी 7.5% का ब्याज मिलता है, यह योजना सिर्फ 2 साल के लिए है. सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2% का ब्याज मिलता है.
ये योजनाएं कराएंगी तगड़ी कमाई
- अगर PPF योजना में हर साल 1.50 लाख का निवेश करते हैं तो 7.1% के ब्याज पर 25 साल में करोड़पति बन सकते हैं.
- SCSS सीनियर सिटीजन के लिए, जिसमें 30 लाख रुपये मैक्सिमम निवेश करके 8.2% के आधार पर लाखों रुपये का लाभ उठा सकते हैं.
- पोस्ट ऑफिस के टाइम डिपॉजिट 5 साल के लिए होती है, जिसमें अधिकतम आप जितना चाहें निवेश कर सकते हैं. यह टैक्स का भी लाभ देती है.
- मंथली इनकम स्कीम में एक बार पैसा लगाकर आप हर महीने कमाई कर सकते हैं. ऊपर से 7.4 फीसदी का सालाना रिटर्न भी ले सकते हैं.
- एनएससी के तहत 7.7% का कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता है. इसमें आप टैक्स छूट भी ले सकते हैं, जिस कारण पांच साल में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
- किसान विकास पत्र में टैक्स का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन आप इसमें जितना चाहे उतना निवेश करके सालाना 7.5 प्रतिशत का ब्याज लाभ कमा सकते हैं.
- महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र में 2 साल मे दो लाख निवेश करके हजारों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं.
- वहीं सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बिटिया के जन्म पर ही निवेश करके उसके 21 साल के होने तक एक मोटा पैसा जमा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े-
- Free Aadhaar Update: आधार में फ्री अपडेट कराने के लिए बचे हैं सिर्फ 8 दिन, तुरंत कराएं करेक्शन
- Bank FD Highest Interest Rates: SBI-HDFC-ICICI बैंक इतने साल की FD पर दे रहे है सबसे ज्यादा ब्याज, चेक डिटेल्स
- Property tax rules changed: बड़ी खबर! इस राज्य में प्रॉपर्टी टैक्स के नियमों में बदलाव, 1 जुलाई से नही कर पाएंगे ये काम