Wednesday, November 6, 2024
HomeGovernment schemesPost Office की इस बेहतरीन स्कीम में लगाएं 7500 रुपये! बन जायेंगे...

Post Office की इस बेहतरीन स्कीम में लगाएं 7500 रुपये! बन जायेंगे करोड़पति, जानिए कैसे

PPF Calculation: अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो आज से ही निवेश की शुरुआत करिए. इसके आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ कुछ रुपये ही हर महीने Public Provident Fund में निवेश करने हैं.Post Office की इस बेहतरीन स्कीम में लगाएं 7500 रुपये! बन जायेंगे करोड़पति, जानिए कैसे

Realme GT 2 Pro बम्फर Discount: झक्कास Smartphone Realme 50MP + 50MP + 2MP कैमरा वाले स्मार्टफोन पर 14,300 रुपये का Big Discount

PPF Calculation: अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो अब आपका समय या गया है. करोड़पति बनने के लिए आज से ही आप निवेश की शुरुआत करिए. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश कि जरूरत नहीं है बल्कि कुछ रुपये ही हर महीने Public Provident Fund में निवेश करने हैं. अगर आप यहां बताए गए तरीके से निवेश करते रहे तो आप रिटायरमेंट (Retirement) से पहले ही करोड़पति बन जाएंगे.

लंबी अवधि का निवेश

Public Provident Fund लंबी अवधि के निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है, जिसमें आपको बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है. PPF में आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, यानी महीने का हुआ 12,500 रुपये. अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको ये जानना होगा कि हर महीने आपको कितना निवेश करना होगा और कबतक करना होगा.

Read Also: Big News! इस दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी, T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी ये चार टीमें

PPF पर 7.1 परसेंट मिलता है ब्याज

अभी PPF खाते पर सरकार 7.1 परसेंट का सालाना ब्याज देती है. इसमें निवेश 15 साल के लिए किया जाता है. इस हिसाब से महीने का 12500 रुपये के निवेश की कुल वैल्यू 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपये हो जाएगी. इसमें कुल निवेश 22.5 लाख रुपये है और ब्याज 18,18,209 रुपये.

PPF पर 7.1 परसेंट मिलता है ब्याज
PPF पर 7.1 परसेंट मिलता है ब्याज

ऐसे जमा होगा एक करोड़ रुपये का फंड

केस नंबर-1

1. मान लीजिए आप इस वक्त 30 साल के हैं और आपने PPF में निवेश शुरू किया है
2. 12500 रुपय हर महीने 15 साल तक PPF में जमा करने का बाद आपके पास होंगे 40,68,209 रुपये
3. अब इस पैसे को निकालना नहीं है, आप PPF को 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ाते रहिए
4. यानी 15 साल के बाद 5 साल और निवेश करते जाइए, यानी 20 साल बाद ये रकम हो जाएगी – 66,58,288 रुपये
5. जब 20 साल हो जाएं तो फिर अगले 5 साल के लिए निवेश आगे बढ़ा दीजिए, यानी 25 साल बाद रकम हो जाएगी – 1,03,08,015 रुपये

Read Also: Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के आक्रमण से थर-थर काँपा पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान की बादशाहत हुई कम, SA के खिलाफ बनाया डबल रिकॉर्ड

तो इस तरह से आप जाएंगे करोड़पति

लीजिए बन गए आप करोड़पति. यानी अगर आप 30 साल की उम्र में PPF में 12500 रुपये हर महीने निवेश करते हैं तो आप 25 साल बाद, यानी 55 साल की उम्र में करोड़पति बन चुके होंगे. बता दें कि पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी 15 साल की होती है. 15 साल बात इस खाते को अगर आगे बढ़ाना है तो पांच-पांच साल के हिसाब से इस खाते को आगे के सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है.

केस नंबर-2

अगर आप 12500 रुपये की जगह थोड़ी कम रकम PPF में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन 55 साल की उम्र में ही करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको थोड़ा पहले शुरू करना होगा.

1. मान लीजिए आपने 25 साल की उम्र में 10,000 रुपये हर महीने PPF खाते में डालना शुरू किया.
2. 7.1 परसेंट के हिसाब से 15 साल बाद आपके पास कुल वैल्यू होगी – 32,54,567 रुपये.
3. अब इसे 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, तो 20 साल बाद कुल वैल्यू होगी- 53,26,631 रुपये.
4. इसे फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ा दीजिए, 25 साल बाद कुल वैल्यू होगी – 82,46,412 रुपये
5. 5 साल के लिए फिर से आगे बढ़ा दीजिए, यानी 30 साल बाद कुल वैल्यू होगी- 1,23,60,728 रुपये
6. यानी आप 55 साल की उम्र में करोड़पति बन जाएंगे.

Read Also: Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के आक्रमण से थर-थर काँपा पाकिस्तान मोहम्मद रिजवान की बादशाहत हुई कम, SA के खिलाफ बनाया डबल रिकॉर्ड

केस नंबर 3

अगर आप 10,000 रुपये की बजाय सिर्फ 7500 रुपये महीने ही PPF में जमा करेंगे तो भी आप 55 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे, लेकिन आपको 20 साल की उम्र में निवेश शुरू करना होगा.

1. 7500 रुपये PPF में 15 साल तक 7.1 परसेंट ब्याज पर जमा करते रहे तो कुल वैल्यू होगी- 24,40,926 रुपये
2. 5 साल आगे बढ़ाने पर, यानी 20 साल बाद ये रकम हो जाएगी – 39,94,973 रुपये
3. 5 साल और आगे बढ़ाने पर यानी 25 साल बाद ये रकम होगी – 61,84,809 रुपये
4. 5 साल फिर आगे बढ़ाने पर, 30 साल बाद ये रकम बढ़कर हो जाएगी- 92,70,546 रुपये
5. 5 साल और निवेश जारी रखने पर, 35 साल बाद रकम हो जाएगी- 1,36,18,714 रुपये
6. यानी जब आप 55 साल के होंगे तो आपके पास सवा करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम होगी. याद रखिए करोड़पति बनने की यही ट्रिक है कि आप PPF की कंपाउंडिंग का फायदा उठाएं, जल्दी निवेश शुरू करें और धैर्य के साथ निवेश करते जाएं.

Read Also: Apple iPhone 14 की फ़ास्ट चार्जिंग स्पीड का हुआ खुलासा; यूजर बोले मै नही जनता था नहीं तो….

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments