Friday, October 11, 2024
HomeTec/AutoiPhone 15: Big News! Apple ने शुरू की iPhone 15 की...

iPhone 15: Big News! Apple ने शुरू की iPhone 15 की तैयारी! मॉडल और फीचर्स जानकर आप दंग रह जायेंगे

Apple ने हाल ही में iPhone 14 Series लॉन्च की है जिसके बाद अब अगले साल के लॉन्च, iPhone 15 को लेकर अपडेट्स आना शुरू हो गए हैं. खबरों की मानें तो iPhone 15 Series में एक नया मॉडल आ सकता है, आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं..

इसे भी पढ़े – Samsung: Big News! Sumsung Smartphone के अचानक घटे दाम! नई कीमत जानकर हो जाओगे शॉक्ड, Check here full Update

iPhone 15 Ultra: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऐप्पल (Apple) ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की नई सीरीज, iPhone 14 Series को लॉन्च किया है. इस सीरीज में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max, ये चार मॉडल्स शामिल हैं. इन फोन्स के लॉन्च होते ही अब खबरें इसे छोड़ Apple के 2023 के रिलीज, iPhone 15 पर शिफ्ट कर गई हैं. बता दें कि लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 15 Series के एक मॉडल को लेकर जानकारी सामने आई है. ये एक ऐसा मॉडल है जो अब तक नहीं देखा गया है और कंपनी द्वारा अगले साल ही इन्ट्रोड्यूस किया जाएगा. आइए इसके बारे में सबकुछ डिटेल में जानते हैं..

Apple ने शुरू की iPhone 15 की तैयारी

मशहूर ऐप्पल एनलिस्ट्स Ming Chi Kuo और Mark Gurman ने iPhone 14 के लॉन्च के बाद अब iPhone 15 Series को लेकर कुछ अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि इस सीरीज के लॉन्च से पहले कंपनी कुछ बड़े बदलाव करने वाली है जिससे ये सीरीज लोगों को अपनी ओर और आकर्षित करे. कहा जा रहा है कि ऐप्पल iPhone 15 Pro Max वेरिएंट के नाम को भी बदलने जा रहा है.

इसे भी पढ़े – Babar Azam: पाकिस्तान टीम में ये भी होता है जानकर हैरान हो जाओगे आप……

2023 में आ सकता है ये नया मॉडल

जैसा कि हमने अभी मेंशन किया, iPhone 15 Series में एक नया मॉडल आएगा. ये मॉडल दरअसल iPhone 15 Pro Max ही है लेकिन इस बार ऐप्पल (Apple) इसे एक अलग नाम से लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 15 Pro Max को iPhone 15 Ultra के नाम से मार्केट में पेश किया जा सकता है. जिसके फीचर्स बहुत ही अमेज़िंग होंगे

iPhone 15 Series के बारे में बहुत डिटेल्स तो सामने नहीं आई हैं लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि iPhone 15 सीरीज में कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी, सभी कुछ iPhone 14 से भी बेहतर होगा और यही वजह है कि ये सीरीज काफी महंगी भी हो सकती है.

इसे भी पढ़े – HBD Suryakumar Yadav : Suryakumar Yadav अब टी20 वर्ल्ड कप में मचाएंगे धमाल इस तरह कर रहे है सिक्सर की प्रैक्टिस

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments