Friday, April 26, 2024
HomeNewsiPhone 15: iPhone 15 की कीमत का हुआ खुलासा! केवल इतने रूपये...

iPhone 15: iPhone 15 की कीमत का हुआ खुलासा! केवल इतने रूपये में खरीद पाएंगे iPhone 15, जानिए कैसे

iPhone 15: iPhone 15 Ultra की कीमत का खुलासा हो गया है. iPhone 15 Ultra, सीरीज का टॉप एंड फोन होगा. लीक में सजेक्ट किया गया है कि iPhone 15 Ultra, iPhone 14 Pro Max की तुलना में $200 महंगा होने वाला है. आइए जानते हैं…आपको बता दें आप अब iPhone 15 की कीमत का खुलासा हो चुका हैआइये जानते है iphone 15 को कैसे कम कीमत पर खरीद सकते है

Apple iPhone 14 Series लॉन्च होने के बाद iPhone 15 के लीक्स सामने आने लगे हैं. कई टिपस्टर्स ने फोन को लेकर कई चीजें बताई हैं. लीक्स की मानें तो iPhone 15 सीरीज नए बदलावों के साथ आएगी. iPhone 14 के डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं हुए थे, यह बिल्कुल iPhone 13 जैसा ही था. देखा जाए तो iPhoen 13 और iPhone 14 एक समान ही लगते हैं. iPhone 15 सीरीज में नए मॉडल को जोड़ा जा सकता है. जिसका नाम iPhone 15 Ultra होगा, जो Pro Max वैरिएंट की जगह लेगा. एक लीक में iPhone 15 Ultra की कीमत का खुलासा किया गया है.Best Relationship Tips: दोस्ती को प्यार में बदलने के लिए अपनाये ये टिप्स, जिंदगी में लग जायेंगे चार चाँद

iPhone 15 Ultra की कीमत

iPhone 15 Ultra, सीरीज का टॉप एंड फोन होगा. लीक में सजेक्ट किया गया है कि iPhone 15 Ultra, iPhone 14 Pro Max की तुलना में $200 महंगा होने वाला है. यह कंपनी का सबसे महंगा फोन होने वाला है. अगर यह लीक सच हुई तो यूजर को ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी. लीकस्टर LeaksApplePro ने ट्वीट किया, ‘iPhone 15 Ultra को बनाने में iPhone 14 Pro Max की तुलना में काफी अधिक खर्च आएगा. इसलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होगी.’

होगा सबसे महंगा आईफोन

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, LeaksApplePro ने iPhone 15 Ultra की कीमत के बारे में बताया है. iPhone 15 Ultra की शुरुआती कीमत $1299 (1,07,142 रुपये) हो सकती है, जो iPhone 14 Pro Max से 200 डॉलर महंगा होगा. अगर कीमत इतनी हुई तो यह ऐप्पल के इतिहास का सबसे महंगा फोन होगा. iPhone 15 Ultra के 1TB वैरिएंट की कीमत 1799 डॉलर (1,48,383 रुपये) तक हो सकती है. यह कीमत यूएस में है. यानी भारत में इसकी कीमत और ज्यादा होगी.

लीक्स की मानें तो iPhone 15 Ultra को टाइटेनियम से बनाया जाएगा. सामने की तरफ दो सेल्फी कैमरा हो सकता है. इसके अलावा USB-Type C पोर्ट हो सकता है.
Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments