Sunday, October 13, 2024
HomeTec/Autoबिक्री शुरू होने से पहले iPhone 16 खरीददारों की लगी लाइन, जानिए...

बिक्री शुरू होने से पहले iPhone 16 खरीददारों की लगी लाइन, जानिए क्या इस फोन में ऐसी खासियत

Apple iPhone 16 series : बिक्री शुरू होने से पहले iPhone 16 खरीददारों की लाइन लग चुकी है आखिर क्या है इस फोन में खासियत आखिरकार आप भी जानने के लिए होंगे उत्सुक इस फोन में बहुत सी ऐसी खासियत हैं जो आपको इस फोन को खरीदने पर मजबूर कर देंगी। जैसा कि आप जानते हैं कि, Apple iPhone 16 series की सेल शुरू हो चुकी है. मुंबई और दिल्ली के स्टोर में लंबी लाइनें लगी हैं. लाइन इतनी लंबी है कि लोगों को घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है. बता दें, सेल आज से शुरू हो गई है और इस सीरीज का क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई स्टोर जाकर मॉडल खरीदना चाह रहा है. एक शख्स को मुंबई स्टोर के सामने 22 घंटे से ज्यादा समय तक घड़ा रहा. क्योंकि वो सबसे पहले आईफोन खरीदना चाहता है, पिछले साल भी इसी शख्स ने सबसे पहला आईफोन खरीदा था. इस बार भी ये शख्स Apple iPhone 16 series का पहला फोन खरीदने के लिए लाइन में लगा हुआ। जिसका वीडियो शोसल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने वीडियो शेयर किया है. शख्स ने कहा, ‘मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं. मैं यहां पिछले 21 घंटे से खड़ा हूं. मैं लाइन में सबसे पहला हूं, जो आईफोन खरीदूंगा. यहां का मैनेजमेंट काफी अच्छा है. मुझे आईफोन 16 के फीचर्स काफी अच्छे लगे. इसमें जो नए फीचर्स मिल रहे हैं, उसको चलाने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.’

iPhone 16 series की कीमत भी कम

इस बार iPhone 16 सीरीज़ की कीमतें कम हैं. जबकि सैमसंग और गूगल जैसे अन्य ब्रांड हर साल अपने फोन की कीमत बढ़ा रहे हैं, iPhone 16 सीरीज़ की शुरुआती कीमत iPhone 12 के चार साल पहले की कीमत के बराबर है – यह 79,900 रुपये से शुरू होती है. सबसे अच्छी बात यह है कि iPhone 16 Pro की कीमत पिछले साल के iPhone 15 Pro से 15,000 रुपये कम है. iPhone 16 Pro को पिछले साल 1,19,900 रुपये से शुरू होने वाली कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि iPhone 15 Pro को 1,34,900 रुपये में बेचा गया था. अब भी, iPhone 15 Pro की कीमत iPhone 16 Pro के लॉन्च कीमत से अधिक है. आप इन फोन पर कई बैंक ऑफर और ट्रेड-इन ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और नए फोन पर अच्छी डील प्राप्त कर सकते हैं.

iPhone 16 सीरिज सभी फोन से बेहतर क्यों? यहाँ जानिए

आमतौर पर iPhone की सबसे बड़ी खासियत उसका कैमरा ही होता है। iPhone 16 Pro भी इससे अलग नहीं है। लेकिन इस फोन का कैमरा बेहद शानदार है जो इसे iPhone सीरिज के सभी फोन से बेहतर बनाता है। iPhone 16 Pro का रियल कैमरा का मेन लेंस 48 मेगपिक्सल (f/1.78) का है। इसके साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल (f/2.8) का अल्ट्रा-वाइड लेन और 48 मेगापिक्सल (f/2.2) का ही एक और टेलीफोटो लेंस भी है, जो आपको बेहतरीन क्वालिटी का फोटो खिंचने में मदद करेगी।

अगर आप सेल्फी के दीवाने हैं तो इस फोन का फ्रंट कैमरा भी आपको जरूर पसंद आएगा। फोन के फ्रंट कैमरा में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है जो 5 गुना तक ज़ूम (Zoom) किया जा सकता है।

पर इस फोन के कैमरे की सबसे मजेदार बात है, इसका कैमरा कंट्रोल बटन। जी हां, यह iPhone 16 Pro की एक विशेषता है। इस नये बटन की मदद से आप ज़ूम, फोकस और एक्सपोजर जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह स्टेनलेस स्टील ट्रिम और सेंसर आपको डीएसएलआर जैसा शटर अनुभव देता है, जिससे सही शॉट लेना आसान हो जाता है।

AI से बढ़ेगी फोटो की गुणवत्ता

सिर्फ कैमरा ही नहीं बल्कि iPhone 16 Pro में एडवांस AI की सुविधा भी दी गयी है जो खींचे गये फोटो को बिल्कुल डीएसएलआर वाली गुणवत्ता और बारीकियों के साथ आपके सामने प्रस्तुत करता है। टेलीफोटो लेंस साफ फोटो खींचने के लिए जिम्मेदार होते हैं, जो यात्रा की आपकी यादों को संजो कर रखने में मदद भी पहुंचाते हैं।

बैट्री नहीं बनेगी मुसीबत

सोशल मीडिया पर आपने अक्सर देखा होगा कि iPhone की बैट्री बैकअप को लेकर तरह-तरह के मजेदार मीम (Meme) बनाए जाते हैं। लेकिन iPhone 16 Pro के साथ आपको वह शिकायत नहीं होगी। इस फोन के साथ दी जा रही है तगड़ी बैट्री बैकअप।

जो आपको एक बार चार्ज करने पर कम से कम 16-18 घंटों तक लगातार वीडियो देखने की छूट देता है। इसका मतलब है कि घूमने जाकर भी आप न तो अपने फेवरेट शो को मिस करने वाले हैं और न ही फोन के डिसचार्ज होने के डर से आप अपने फेवरेट व्लॉगर के वीडियो को न देख पाने का मलाल होगा।

पहले से ज्यादा Organized

जी हां, iPhone 16 Pro पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा संगठित होगा। इस वजह से आपको अपने फेवरेट फोटो या वीडियो ढूंढने में घंटों की मशक्कत करने की जरूरत नहीं होगी। इस नये मॉडल के फोन में टॉपिक के आधार पर फोटो का फोल्डर खुद-ब-खुद ही बन जाता है, जैसे अलग-अलग लोगों का अलग, पालतू का अलग।

इससे सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करना हो, फोटो किसी से शेयर करना हो या किसी को दिखाना हो तब उन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होती है। इसके साथ ही iPhone 16 Pro में टेक्स्ट, इमोजी आदि भी पहले के मुकाबले काफी मजेदार दिये गये हैं।

बड़ा स्क्रीन

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की बड़ी सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गयी है। इससे लंबी फ्लाइट के दौरान न तो वीडियो देखने में आपको तकलीफ होगी और न ही कभी अपनी वीडियो को एडिट करते समय आपको परेशानी होगी। iPhone 16 Pro Max के स्क्रीन का आकार 6.9 इंच है।

बेहतर सुरक्षा और कनेक्टिविटी

किसी भी आपातकाल के दौरान iPhone 16 Pro आपकी एक दोस्त की तरह मदद करेगा। अगर आप किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और आपातकालिन नंबरों पर कॉल करने की परिस्थिति में नहीं होते हैं तो iPhone 16 Pro का क्रैश डिटेक्शन इसका पता लगाकर खुद ही इमरजेंसी सेवा प्रदाता को कॉल कर देगी।

खास बात है कि यह फीचर तब भी काम करेगी जब आपके फोन में नेटवर्क नहीं होगा। इसके साथ ही यदि यात्रा के दौरान आप नए लोगों से मिलते हैं, तो iPhone 16 Pro आपको यह नियंत्रित करने देता है कि कौन से कॉन्टैक्ट्स ऐप्स के साथ साझा किए जाएं, जिससे आपकी गोपनीयता सुरक्षित रह सकें।

कीमत

iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत ₹1,19,900 है। नये और बेहतर iPhone 16 Pro बेहतरीन फोटो क्वालिटी, संगठित फोटो गैलरी, लंबी बैट्री बैकअप और मजबूत सुरक्षा के साथ सिर्फ एक iPhone नहीं बल्कि यह उससे कहीं ज्यादा है।

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments