Apple की तिमाही आय की जानकारी देने वाली कॉल में कंपनी ने पहली बार खुलकर बताया कि अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ (टैक्स) का उस पर क्या असर पड़ा है और आगे क्या असर हो सकता है. Apple के CEO टिम कुक ने बताया कि मार्च तिमाही में इन टैरिफ का असर कंपनी पर बहुत कम पड़ा क्योंकि कंपनी ने अपनी सप्लाई चेन को बेहतर ढंग से मैनेज किया और स्टॉक को स्मार्ट तरीके से संभाला. हालांकि, उन्होंने माना कि जून तिमाही में इस टैरिफ का प्रभाव कितना होगा, यह कहना अभी मुश्किल है क्योंकि स्थिति लगातार बदल रही है.
अतिरिक्त खर्च को खुद ही संभाल लेगा एप्पल
फिलहाल, Apple को पूरा भरोसा है कि वह इस अतिरिक्त खर्च को खुद ही संभाल लेगा और इसका असर ग्राहकों पर नहीं पड़ने देगा. कुक ने कहा कि कंपनी की ऑपरेशनल टीम ने सप्लाई चेन को इतना बेहतर बना दिया है कि अभी तक टैरिफ का असर ग्राहकों तक नहीं पहुंचा है.
भारत पर जताया भरोसा
Apple पहले ही चीन से अपना मैन्युफैक्चरिंग बेस हटाकर भारत और वियतनाम जैसे देशों की ओर बढ़ रहा है. भारत में अब अमेरिका में बिकने वाले iPhone का आधे से ज्यादा हिस्सा तैयार होता है. वहीं Mac, iPad, AirPods और Apple Watch वियतनाम में बनते हैं. कंपनी का मानना है कि एक ही देश में सारा उत्पादन करने से जोखिम बहुत बढ़ जाता है।
टैरिफ से एप्पल को पड़ेगा असर
हालांकि अमेरिका सरकार ने फिलहाल स्मार्टफोन और टेक डिवाइसेस को टैरिफ से छूट दी है, लेकिन यह छूट स्थायी नहीं है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 145% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिससे Apple जैसी कंपनियों पर बड़ा असर पड़ सकता था. लेकिन कुछ ही दिन बाद व्हाइट हाउस ने साफ किया कि स्मार्टफोन्स, कंप्यूटर और दूसरे टेक प्रोडक्ट्स को इस नियम से फिलहाल छूट दी गई है, ताकि कंपनियों को अपनी मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट करने का समय मिल सके.
फिलहाल Apple के प्रोडक्ट्स की कीमत स्थिर है, लेकिन अगर ट्रेड पॉलिसी में बड़ा बदलाव होता है तो कीमतें अचानक बढ़ भी सकती हैं. Apple लगातार हालात पर नजर रख रहा है और ग्राहकों पर असर कम से कम हो, इसके लिए अपनी रणनीति बदल रहा है.
Read Also:
- सरकार ने निकाली 1000 से अधिक पदों पर बम्पर भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन
- iPhone 15 की कीमत में भारी गिरावट, जानिए अब कितने का?
- Trending top 10 movies on NetFlix : क्या आप भी हैं फिल्मों के शौकीन, NetFlix पर भारत में आज भी इन 10 फिल्मों का जलवा