Wednesday, April 24, 2024
HomeNewsIPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बोझ बना 16.5 करोड़ का...

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बोझ बना 16.5 करोड़ का फ्लॉप खिलाड़ी! कोच का अचानक फूटा गुस्सा

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने IPL के मौजूदा सीजन में छठी हार के लिए अपने बल्लेबाजों को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें नहीं हराया बल्कि वह खुद हारे. जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद पांच रन से मुकाबला हार गई.

IPL 2023 News: सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने IPL के मौजूदा सीजन में छठी हार के लिए अपने बल्लेबाजों को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें नहीं हराया बल्कि वह खुद हारे. जीत के लिए 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद पांच रन से मुकाबला हार गई. अब वह दस टीमों में नौवें स्थान पर है जबकि केकेआर आठवें स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें –Nokia ने लांच किया पानी में चलने नहीं दौड़ने वाला जबरदस्त Smartphone! झक्कास कैमरा और पॉवरफुल बैटरी, जानिए फीचर्स और कीमत

KKR के खिलाफ जानबूझकर हारी SRH की टीम!

सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने पावरप्ले में विकेट गंवाए जिससे उबर ही नहीं सके. हमने हेनरिक क्लासेन को पारी संभालने के लिए कहा. वह छठे नंबर पर उतरते हैं और उससे पहले पांच बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हेनरिक क्लासेन के लिए यह कठिन था.’

ब्रायन लारा ने कहा, ‘बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर ऐसे मैच जीतने का तरीका आना चाहिए लेकिन हम जीत नहीं सके. हमें साझेदारियों पर फोकस करना होगा. आक्रामक होना अच्छी बात है, लेकिन मैच जीतने के लिए ठहरकर खेलना भी जरूरी है.’

कोच के इस बयान से क्रिकेट जगत में मचा तहलका

ब्रायन लारा ने KKR के स्पिनरों सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा,‘वे शानदार स्पिनर हैं. हमने देखा है कि टूर्नामेंट में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है. सुनील नरेन और वरूण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर विश्व स्तरीय हैं. हम मैच में बने हुए थे, लेकिन हमने खुद मैच गंवाया.’

केकेआर के स्पिनर चक्रवर्ती ने कहा कि सीमारेखा की तरफ लंबे शॉट लगाने के लिए सनराइजर्स के बल्लेबाजों को उकसाने की उनकी रणनीति कामयाब रही. वरूण चक्रवर्ती ने कहा,‘काफी दबाव तो था लेकिन नीतीश मुझसे एक ही बात कर रहा था कि सीमारेखा की तरह खेलने के लिए ललचाओ. हमने वही किया और यह महत्वपूर्ण जीत मिली.’

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: Latest News! श्रेयस अय्यर के बाद WTC Final से अचानक बाहर हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज! टीम इंडिया को दे गया जोरदार झटका

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments