Home News IPL 2023 : ऋषभ पन्त ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स को इस खतरनाक...

IPL 2023 : ऋषभ पन्त ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स को इस खतरनाक खिलाड़ी ने भी दिया झटका, गोली की रफ़्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

0
ऋषभ पन्त ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स को इस खतरनाक खिलाड़ी ने भी दिया झटका

SA vs WI 2nd test: ऋषभ पन्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और तगड़ा झटका, खूँखार गेंदबाज हुआ टीम से बाहर आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है।

दूसरे मुकाबले से तेज गेंदबाज एनरिक नार्जे (Anrich Nortje) बाहर हो गए हैं। वह कमर में हल्का दर्द होने के चलते सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह किसे मिलेगी, इसका साउथ अफ्रीका क्रिकेट ने अभी तक ऐलान नहीं किया है।

इसे भी पढ़ें – WTC 2023: अगर टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में हारी तो जानिए फाइनल में कैसे करेगी क्वालिफाई? जानिए क्या है पूरा समीकरण

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले मैच में एनरिक नार्जे ने कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने पहली पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट निकाला था। साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट 87 रनों से अपने नाम किया था। पहले टेस्ट में 115 रन बनाने वाले एडिन मार्करम मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका

एनरिक नार्जे के बाहर होने पर साउथ अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मार्को जानसन तीन तेज गेंदबाज ही बचे हैं। यही वजह है कि दूसरे टेस्ट में एक स्पिनर की एंट्री हो सकती है। माना जा रहा है कि उनकी जगह केशव महाराज को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS test match: रिकी पोंटिंग ने अपनी इस बात से जीता Virat Kohli और उनके फैंस का दिल, खोल दिया तीन साल से शतक न बनने का कड़वा सच

दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी चिंता

एनरिक नार्जे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में एनरिक नार्जे का चोटिल होना आईपीएल की इस टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वह कब तक बाहर रहेंगे यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

Anrich Nortje का क्रिकेट करियर

एनरिक नार्जे ने साउथ अफ्रीका के लिए 19 टेस्ट में 70 विकेट लिए हैं। वह 19 नडे में 34 विकेट निकाल चुके हैं, जबकि 29 टी20 में उनके नाम 35 विकेट हैं।

इसे भी पढ़ें – New Best Hair Growth tips: बालों की समस्या से हैं परेशान तो बालों में नहाने से पहले लगाएं ये घरेलू नुख्सा, बालों की सभी प्रकार की समस्याओं से मिल जायेगा निजात

Exit mobile version