Home Health New Best Hair Growth tips: बालों की समस्या से हैं परेशान तो...

New Best Hair Growth tips: बालों की समस्या से हैं परेशान तो बालों में नहाने से पहले लगाएं ये घरेलू नुख्सा, बालों की सभी प्रकार की समस्याओं से मिल जायेगा निजात

0
New Best Hair Growth tips: बालों की समस्या से हैं परेशान तो बालों में नहाने से पहले लगाएं ये घरेलू नुख्सा, बालों की सभी प्रकार की समस्याओं से मिल जायेगा निजात

New Best Hair Growth tips: बालों की समस्या से हैं परेशान तो बालों में नहाने से पहले लगाएं ये घरेलू नुख्सा, आपको बता दें कि, बालों को लंबा कैसे करें? बालों को मजबूत और चमकदार कैसे बनाएं? आपके इन्हीं 2 सवालों का जवाब हम लेकर आए हैं। किचन में रखी 1 चीज से आप बालों की कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं।

ये चीज है प्याज..जी हां प्याज जितना सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही बालों के लिए उपयोगी। प्याज में पाए जाने वाले पोषक तत्व एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं। यह एंजाइम सिर से हाइड्रोजन पेरोक्साइड को खत्म करने में और बालों की ग्रोथ के लिए काफी लाभदायक होते हैं।

इसे भी पढ़ें – WTC 2023: अगर टीम इंडिया चौथे टेस्ट मैच में हारी तो जानिए फाइनल में कैसे करेगी क्वालिफाई? जानिए क्या है पूरा समीकरण

यहाँ जानिए बालों के लिए कैसे फायदेमंद है प्याज?

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि प्याज बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके पीछे प्याज में पाए जाने वाला सल्फर होता है। जो सिर की त्वचा के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है, जिससे नए बाल उगने और उनकी ग्रोथ होने में मदद मिलती है।

खास बात ये है कि यह बालों का वॉल्यूम बढ़ाकर उन्हें चमकदार भी बनाता है। नीचे जानिए प्याज से घर पर सीरम कैसे तैयार करें और इसके फायदे क्या हैं?

जानिए कैसे घर पर ही कैसे बनाये बालों के लिए प्याज का सीरम

  • सबसे पहले आपको 3 छोटे प्याज लेना है।
  • फिर एक चम्मच चाय की पत्ती लेना है।
  • गैस पर 1 गिलास पानी में चाय पत्ती डाले दें।
  • प्याज को टुकड़ों में काटकर चाय की पत्ती में डालें।
  • इसमें प्याज के छिलके भी मिला सकते हैं।
  • इसे कम से कम से 15 मिनट तक इसे उबाल लेना है।
  • इसके बाद जब कलर काला हो जाए तो गैस बंद कर दें।
  • इस तरह आपका बालों के लिए फायदेमंद सीरम रेडी हो जाएगा।
  • इसे आप एक बोतल में भरकर रख लें।
  • आप इसे 1 हफ्ते में 3 बार लगा सकते हैं।
  • यह 1 हफ्ते से ज्यादा का वक्त होने पर यूज न करें।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS test match: रिकी पोंटिंग ने अपनी इस बात से जीता Virat Kohli और उनके फैंस का दिल, खोल दिया तीन साल से शतक न बनने का कड़वा सच

बालों में इस तरह लगाएं प्याज का सीरम

  • रात के वक्त बालों में तेल लगाकर सो जाएं।
  • फिर सुबह उठकर इस सीरम का यूज करें।
  • इसे स्कैल्प में लगाएं और पूरे बालों पर लगाएं।
  • फिर अपने बालों को बांध लें।
  • फिर 1 घंटे बाद अपने बालों में माइल्ड शैंपू करें।

जानिए प्याज के सीरम से कैसे दूर होती हैं बालों की ये 5 समस्याएं

  • बालों की लंबाई तेजी से बढ़ती है।
  • बालों को मुलायम बनाती है।
  • बाल घने और मजबूत होते हैं।
  • ड्रैंडफ की समस्या खत्म हो ती है।
  • बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे।

[Disclaimer: संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है]

इसे भी पढ़ें – Good new for Indian fans! सूर्यकुमार यादव ने खोला क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के दरियादिली का राज, जानकर आप भी हो जाओगे दीवाने

Exit mobile version