Home News IPL 2023 Auction: Big News! देशी नहीं विदेशी खिलाड़ी बने IPL 2023...

IPL 2023 Auction: Big News! देशी नहीं विदेशी खिलाड़ी बने IPL 2023 Auction के राजा, इन विदेशी खिलाड़ियों ने IPL Auction के तोड़े सारे रिकॉर्ड यहाँ चेक करें कौन कितने पानी में

0
IPL 2023 Auction: Big News! देशी नहीं विदेशी खिलाड़ी बने IPL 2023 Auction के राजा, इन विदेशी खिलाड़ियों ने IPL Auction के तोड़े सारे रिकॉर्ड यहाँ चेक करें कौन कितने पानी में

IPL 2023 Auction : इन पांच खिलाड़ियों(five players) पर इन टीम के ओनर ने पानी की तरह लुटाया पैसा, आपको बता दें, आईपीएल 2023 के मिनी नीलामी में विदेशी खिलाड़ियों(foreign players) ने धूम मचाई है. कोच्चि में हुई नीलामी में आईपीएल के अब तक के इतिहास का रिकॉर्ड भी टूट चुका है, जहां ऑक्शन में इंग्लैंड(England), ऑस्ट्रेलिया(Australia) और वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाड़ियों की चांदी हुई है…

IPL 2023 Auction के 16 सालो के इतिहास में अब तक किसी खिलाड़ी को इतने पैसे नहीं मिले थे जितने इंग्लैंड के 24 साल के युवा ऑलराउंडर सैम करन ने एक ही नीलामी में कमाकर इतिहास बना दिया है.. आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन को इस बार के आईपीएल ऑक्शन में 18 करोड़ और 50 लाख की कीमत पर पंजाब किंग्स ने खरीद कर आईपीएल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. Very Expensive Player in IPL: 24 साल का खिलाड़ी बना आज तक का सबसे महंगा खिलाड़ी, Auction में पहली बार हुआ ऐसा कमाल

आपको बता दें IPL Auction में आज तक विराट धोनी रोहित(Virat Dhoni Rohit) जैसे बड़े बड़े खिलाड़ियों को भी इतने पैसे नहीं मिले जितने इंग्लैंड के इस युवा ऑलराउंडर को पंजाब ने ऑफर किया है यानी 2019 में पंजाब किंग्स के साथ ही आईपीएल सफर की शुरुआत करने वाले सैम करन एक बार फिर से अपनी पुरानी टीम से खेलते नजर आएंगे.

आईपीएल के इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑल राउंडर कैमरा ग्रीन की भी किस्मत खुल गई है.. ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17 करोड़ और 50 लाख की कीमत पर खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है, और अब ग्रीन ipl नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले अब तक के इतिहास के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.. यह खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है और अपनी तेज गेंदबाजी से भी कमाल दिखा सकता है…

इस नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के सबसे बड़े मैच विनर Ben Stokes साबित हुए हैं.. नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के स्टार प्लेयर को 16 करोड़ और 25 लाख की कीमत पर खरीदा है, हाल ही में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले stokes अब अगले सीजन में एम एस धोनी की कप्तानी में खेलेंगे.. और राइजिंग पुणे सुपर्जायंट्स के बाद फिर से धोनी और stokes का reunion देखना csk fans को अभी से काफी पसंद आ रहा है.. बेन स्टोक्स सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि भविष्य में एम एस धोनी की विरासत को बतौर लीडर भी आगे बढ़ाते नजर आ सकते हैं Big News! विराट के हाथ से फिसली गेंद तो पंत बन गये सुपरमैन उड़कर लपक लिया कैच, देखें वीडियो

वही जहां किसी को उम्मीद नहीं थी वहां पर वेस्टइंडीज(West Indies) के पावर हीटर निकोलस पूरण(Nicholas Pooran) को फिर से आईपीएल ऑक्शन में काफी मोटी रकम पर खरीदा जा चुका है.. पिछले सीजन लगभग 10 करोड़ में srh से खेलने वाले pooran इसबार के नीलामी में उससे आगे बढ़कर 16 करोड की मोटी रकम में खरीदे जा चुके हैं.. और लखनऊ सुपर जायंट्स ने सभी को हैरान करते हुए वेस्टइंडीज के इस पावर हीटर पर बड़ा दांव खेला है…

जबकि महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवां और आखिरी नाम इंग्लैंड के युवा उभरते हुए सितारे हैरी ब्रुक का है.. जिन्हें इस बार की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद में 13 करोड और 25 लाख की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है..

इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज(great batsman of england) ने हाल ही में पाकिस्तान में हुए टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था और अपने देश में इस युवा खिलाड़ी के टैलेंट को काफी ज्यादा रेट भी किया जाता है…ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सी खरीदी उनकी टीम के लिए फायदेमंद साबित होती है तो किसके हाथ निराशा लगती है…IPL Auction 2023: Latest News! मुंबई इंडियंस शामिल हुए पोलार्ड-हार्दिक जैसे धुरन्धर, मुंबई की ट्रॉफी हो जाएगी पक्की

Exit mobile version