Home News IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले नीता अम्बानी ने चली तगड़ी...

IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले नीता अम्बानी ने चली तगड़ी चाल जसप्रीत बुमराह की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई एंट्री, खौफ से दूसरी टीमों के उड़े होश

0
IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले नीता अम्बानी ने चली तगड़ी चाल जसप्रीत बुमराह की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई एंट्री, खौफ से दूसरी टीमों के उड़े होश

IPL 2023: आईपीएल शुरू होने से पहले नीता अम्बानी ने चली तगड़ी चाल जसप्रीत बुमराह की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई एंट्री, आपको बता दें कि आईपीएल का 16 वां सीजन अब सिर्फ एक हफ्ते दूर है.

31 मार्च को आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है. दो सीजन से खराब फॉर्म से जूझ रही आईपीएल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस बार एक बार फिर से टाइटल जीतना चाहेगी. इस बार सभी को चौंकाते हुए मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट ने एक दिग्गज को टीम में शामिल किया, जिससे विपक्षी घबराए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें – SA vs WI ODI: जो काम क्रिकेट की दुनिया में आज तक किसी टीम ने नहीं किया, उसे साउथ अफ्रीका ने कर दिखाया

मुंबई इंडियंस से जुड़ने पर किरोन पोलार्ड हुए भावुक || Kieron Pollard gets emotional on joining Mumbai Indians

कीरोन पोलार्ड ने पहले सत्र के प्रैक्टिस के समाप्ति के बाद कहा,

‘मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने और मुंबई के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की भावना को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और एक खिलाड़ी के रूप में मैंने भी उनके लिए काफी कुछ किया है. यह जुड़ाव क्रिकेट मैचों से ज्यादा कुछ है. मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला है, मैं खिलाड़ियों के आसपास वही व्यक्ति रहूंगा.’

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: RCB को लगा तगड़ा झटका ग्लेन मैक्सवेल की फिटनेस को लेकर अचानक आयी चौंका देने वाली खबर

क्या कह रहे हैं साथी खिलाड़ी || What are fellow players saying

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक मीडिया रिलीज में कहा, ‘पिछले साल मैंने उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था. अब वह हमारे बल्लेबाजी कोच हैं, जिससे मैं बहुत रोमांचित हूं.’

पिछले सत्र में पोलार्ड के साथ कई मैच खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा,

‘मैं आज जब नेट के लिए उतरा तो पॉली मेरे पीछे खड़े थे. मेरे पहले साल में जब मैं नेट सत्र के लिए यहां आया था, तो मैंने उनके साथ बल्लेबाजी की थी.’

मुंबई इंडियंस के साथ दूसरा सत्र खेलने जा रहे आलराउंडर रमनदीप सिंह ने कहा,

‘जब भी मैं परेशानी में था, तो वह हमेशा मार्गदर्शन करने के लिए मौजूद थे.’

कुमार कार्तिकेय ने कहा || Kumar Kartikeya said

‘पिछला साल मेरा मुम्बई इंडियंस के साथ पहला साल था. इतने बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद वह मुझसे बात करने से हिचकिचाते नहीं थे. इस साल उनकी भूमिका बदल गई है, लेकिन हमारे सम्बन्ध वैसे ही बने रहेंगे.’

इसे भी पढ़ें – WTC के फाइनल में केएल राहुल ,संजू सैमसन और ईशान किशन नहीं, ये खतरनाक खिलाड़ी करेगा विकेटकीपिंग और बैटिंग

Exit mobile version