RCB Team Virat Kohili: IPL 2023 सीजन के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में अचानक एक घातक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जो लगभग 150 kmph की रफ्तार से स्टंप उड़ाता है. IPL 2023 के बाकी बचे हुए मैचों में ये खतरनाक तेज गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विरोधी टीमों के लिए काल बन सकता है और विरोधी बल्लेबाजों के पांव उनके सामने कांप सकते हैं.
IPL 2023, RCB Team: IPL 2023 सीजन के बीच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में अचानक एक घातक तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जो लगभग 150 kmph की रफ्तार से स्टंप उड़ाता है. IPL 2023 के बाकी बचे हुए मैचों में ये खतरनाक तेज गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विरोधी टीमों के लिए काल बन सकता है और विरोधी बल्लेबाजों के पांव उनके सामने कांप सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में अचानक जिस तेज गेंदबाज की एंट्री हुई है, जब वह गेंदबाजी के लिए पिच पर उतरता है, तो विरोधी बल्लेबाजों के पांव तक कांप जाते हैं.
कोहली की टीम में अचानक हुई इस घातक तेज गेंदबाज की एंट्री
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले जाने वाले आईपीएल मैच के लिए तैयार हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं. जोश हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहे है.
Almost there! 🤞
Can’t stop! Won’t stop!⚡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/fkhFM5ZKuU
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 22, 2023
150 kmph की रफ्तार से उड़ाता है स्टंप
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के जुड़ने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी ज्यादा घातक हो गया है. जोश हेजलवुड लगभग 150 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम में अब मोहम्मद सिराज के साथ जोश हेजलवुड की जोड़ी खूब जमेगी. आने वाले IPL मैचों में जब ये 2 तेज गेंदबाज एक-साथ पिच पर उतरेंगे, तो विरोधी बल्लेबाजों के पांव कांप जाएंगे.
लंबाई के इस्तेमाल से करते हैं बेहद कातिलाना तेज गेंदबाजी
जोश हेजलवुड IPL में अभी तक 24 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट अपने नाम किए हैं. जोश हेजलवुड बड़े ही खतरनाक तेज गेंदबाज हैं और वह अपनी लंबाई का बेहतर इस्तेमाल करते हुए बेहद कातिलाना तेज गेंदबाजी करते हैं. जोश हेजलवुड को IPL 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.75 करोड़ रुपये में शामिल किया है.
जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 41 टी20 मैचों में 58 विकेट हासिल किए हैं. जोश हेजलवुड अपनी चतुराई भरी स्विंग गेंदों से दुनियाभर के बल्लेबाजों को मुश्किल में डालते हैं.