Home News IPL 2023: आईपीएल में कीर्तिमान रिकॉर्ड बना सकता है कप्तान रोहित शर्मा,...

IPL 2023: आईपीएल में कीर्तिमान रिकॉर्ड बना सकता है कप्तान रोहित शर्मा, डिविलयर्स का ये रिकॉर्ड खतरे में

0
IPL 2023: आईपीएल में कीर्तिमान रिकॉर्ड बना सकता है कप्तान रोहित शर्मा, डिविलयर्स का ये रिकॉर्ड खतरे मेंIPL 2023: आईपीएल में कीर्तिमान रिकॉर्ड बना सकता है कप्तान रोहित शर्मा, डिविलयर्स का ये रिकॉर्ड खतरे में

IPL 2023: हर बार की तरफ इस बार भी धमाकेदार अंदाज में आईपीएल की शुरुआत होने की फैंस और क्रिकेटर्स दोनों को ही उम्मीद है. इस बार सीजन 31 मार्च से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा. टीमों ने मोटा पैसा खर्च करके कई खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है.

IPL Records: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस रही है. रोहित शर्मा ने मुंबई को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल का खिताब जिताया है जबकि इसके बाद चेन्नई का नंबर आता है. चेन्नई ने 4 बार आईपीएल का टाइटल जीता है. इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ा कीर्तिमान बना सकते हैं. वह दिग्गज क्रिकेटर रहे एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकार्ड्स तोड़ उनसे आगे निकल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: नीता अंबानी ने अचानक लगाया मास्टरमाइंड, कैमरून ग्रीन की जगह शामिल किया ये खतरनाक खिलाड़ी

डिविलियर्स का टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड!

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आरसीबी की तरफ से खेलने वाले डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. हालांकि, डिविलियर्स अब रिटायर हो चुके हैं डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 251 छक्के हैं, जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में 240 छक्कों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे में रोहित 12 छक्कों के साथ इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दूसरे नंबर पर आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – गंजापन हो जाएगा सप्ताह के अंदर दूर इन घरेलू चीजों का इस तरह करें इस्तेमाल

सबसे सफल कप्तान रहे हैं रोहित

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की बात करें तो रोहित और धोनी का नाम सामने आता है, जिसमें रोहित शर्मा सबसे ज्यादा ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रहे हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई ने 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में ट्रॉफी जीती है.

ऐसे हैं रोहित के आईपीएल आंकड़े

रोहित शर्मा ने आईपीएल में अभी तक 227 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.30 की औसत से 5879 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 109 रन रहा है. हालांकि, आईपीएल 2022 रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा था. उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले थे. 2022 में रोहित ने 14 मुकाबलों में मात्र 268 रन बनाए थे. इस सीजन में उनके बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला था.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Delhi Capitals: ऋषभ पंत का दिल्ली कैपिटल्स में न होना, दिल्ली को देगा बहुत बड़ा झटका, इस दिग्गज ने किया चौकाने वाला खुलाशा

Exit mobile version