Wednesday, September 11, 2024
HomeNewsIPL 2023 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने नई जर्सी...

IPL 2023 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने नई जर्सी के साथ टीम का किया स्वागत, MS Dhoni के साथ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स समेत कई खिलाड़ी रहे हिस्सा

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल(IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयार है और दमदार प्रेक्टिस कर रही है। आईपीएल में हर साल टीम की जर्सी को लेकर फैंस को भारी उत्सुकता रहती है। इस साल अब तक जहां हर टीम ने इसे लांच कर दिया था वहीं चेन्नई की येलो जर्सी का सभी को इंतजार था जो कि अब समाप्त हो गया है।

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी जर्सी लांच कर दी है। इवेंट में टीम के कप्तान एमएस धोनी, बेन स्टोक्स समेत सभी प्लेयर्स मौजूद रहे। मैनेजमेंट ने सभी प्लेयर्स को उनकी जर्सी सौंपी। इस इवेंट का आयोजन चेन्नई में किया गया।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: RCB की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बनायेंगे धाँसू रिकॉर्ड, जानकर चौंकी विरोधी टीमें

MS Dhoni ने अजिंक्य रहाणे को सौंपी उनकी जर्सी

टीम में शामिल अनुभवी प्लेयर अजिंक्य रहाणे को उनकी जर्सी कप्तान धोनी ने सौंपी। कप्तान के अलावा टीम के सीईओ, कोच ने अन्य प्लेयर्स को उनकी जर्सी सौंपी। टीम में शामिल ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 55 नंबर की जर्सी दी गई।

आईपीएल में चेन्नई को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई ने निराशानजक प्रदर्शन किया था और टीम 10वें स्थान पर रही थी। इसके बाद इस साल ऑक्शन में टीम ने बेन स्टोक्स जैसे शानदार ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया है जो कि अगले साल टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। ऐसे में इस साल चेन्नई को उनसे खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 CSK: IPL शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, 16.25 करोड़ रुपये वाला खतरनाक खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IPL 2023, Chennai Super Kings Squad: चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड

  • अजिंक्य रहाणे, अम्बाती रायुडू,
  • डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़,
  • सहायक राशीद, सुभ्रांशु सेनापति,
  • अजय मंडल, बेन स्टोक्स, केएस भरत,
  • ड्वेन प्रेटोरियस, मिशेल सेंटनर, मोईन अली,
  • निशांत सिंधु, रविंद्र जडेजा, शिवम् दुबे
  • महेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर
  • महेश दीक्षाणा, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी
  • राजवर्धन हैंगरगेकर, सिमरनजीत सिंह
  • सिंसाडा मेगाला, तुषार देशपांडे

31 मार्च को पहला मैच खेलेगी चेन्नई की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 को होगी। इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम 2 अप्रैल को बैंगलुरू में आमने-सामने होगी। 28 मई को फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही होगा।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023 Captains of all the teams: आईपीएल के सभी टीमों के कप्तान हुए फाइनल, यहाँ चेक करें सभी टीमों की Captains लिस्ट

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments