Team India Cricketer: टीम इंडिया के एक दिग्गज बल्लेबाज का आईपीएल करियर लगभग खत्म हो चुका है. हर साल इस खिलाड़ी को निराशा हाथ लगती है, जिसके बाद अब इस टी20 लीग में इस खिलाड़ी की वापसी नामुमकिन के बराबर हो गई है.
भारतीय क्रिकेट में टेस्ट टीम की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए कई अहम और बड़ी पारी खेली हैं, लेकिन पुजारा आईपीएल में कभी भी सफल नहीं हुए. पुजारा को आईपीएल में ज्यादा खेलने का मौका भी नहीं मिला हैं.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: अश्विन की आग उगलती गेंद पर चारों खाने चित्त हुए कैमरून ग्रीन(Cameron Green), हो गए आउट, देखें मजेदार वीडियो
पुजारा ने आईपीएल में सिर्फ 30 मैच ही खेले हैं. इन मैचों में भी पुजारा फ्लॉप रहे हैं, पुजारा के नाम आईपीएल में सिर्फ 20.52 की औसत से 390 रन दर्ज हैं. आईपीएल में पुजारा ने 99.74 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है जो टी20 क्रिकेट के हिसाब से काफी कम है.
आईपीएल 2021 के लिए उनको चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया, लेकिन आईपीएल 2022 और अब आईपीएल 2023 में पुजारा किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. आईपीएल ऑक्शन 2023 में चेतेश्वर पुजारा को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. ऐसे में अब दोबारा उनका आईपीएल में खेलना असंभव नजर आ रहा है. धीरे-धीरे आईपीएल टीमों ने इस स्टार प्लेयर से अपना मुंह मोड़ लिया.
चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल (IPL) में बहुत ही कम मैच खेले हैं. पुजारा ने साल 2010 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था. 2011 से 2013 तक वो आरसीबी का हिस्सा रहे. वह अपने बल्ले का कमाल कभी भी टी20 में नहीं दिखा पाए.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: IPL 2023 के लिए मुम्बई इंडियंस की चमकी किस्मत 17.5 करोड़ में बिकने वाले खतरनाक आलराउंडर ने जड़ा शतक
इसी वजह से उनको खरीदने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. पुजारा ने आईपीएल के 30 मैचों में 390 रन बनाए हैं. 2014 में उन्होंने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था. उसके बाद उन्हें एक भी मैच खेलने का नसीब नहीं हुआ है.
चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा ही आलोचना होती रही है. पुजारा टेस्ट फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माने जाते हैं और कई सालों से वो सिर्फ लंबे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आ रहे हैं. पुजारा का आईपीएल रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. यही वजह है कि कोई भी IPL टीम उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाती.
इसे भी पढ़ें – Moto G73 5G: Good News! Motorola का झक्कास स्मार्टफ़ोन Moto G73 5G आज होगा लॉन्च, यहाँ जानिए क्या होगी? कीमत और स्पेसिफिकेशन्स