Home News IPL 2023: “छोटा पटाका बड़ा धमाका ” हार्दिक पांड्या के तूफान...

IPL 2023: “छोटा पटाका बड़ा धमाका ” हार्दिक पांड्या के तूफान रिकॉर्ड के आगे, धोनी-रोहित जैसे दिग्गज हवा में उड़े

0
IPL 2023: "छोटा पटाका बड़ा धमाका " हार्दिक पांड्या के तूफान रिकॉर्ड के आगे, धोनी-रोहित जैसे दिग्गज हवा में उड़े

IPL 2023: “छोटा पटाका बड़ा धमाका ” हार्दिक पांड्या के तूफान रिकॉर्ड के आगे, धोनी-रोहित जैसे दिग्गज हवा में उड़े, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कमाल कर रही है।

पिछले सीजन की चैंपियन गुजरात ने इस सीजन 7 में से 5 मैज जीते हैं और प्वाइंट टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। पिछले मुकाबले में गुजरात ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें – “ऋषभ पंत को लेकर आया बड़ा अपडेट” जानिए क्या वर्ल्ड कप के लिए फिट हो जाएंगे ऋषभ पंत, यहाँ देखें लेटेस्ट अपडेट

आईपीएल के 35वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात ने मुंबई को हराया है। इस जीत के साथ वह आईपीएल के कम से कम 20 मैचों में कप्तानी करने वाले सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से कप्तान एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।

21 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं पांड्या

दरअसल, मंगलवा को जब गुजरात ने मुंबई को हराया तो कप्तानों की सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि ये लिस्ट यूनतम 20 मैच में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की है। जिसमें पांड्या टॉप पर हैं। लिस्ट में शामिल हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अब तक 21 मैचों में टीम की कप्तानी की है।

पांड्या का विनिंग परसेंट 75 फीसदी

21 मैचों में कप्तानी करने वाले पांड्या ने 15 में जीत दर्ज की है, जबकि पांच मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यानी के हार्दिक का जीत प्रतिशत 75 है और वह इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। आपको बता दें कि 2022 से ही पांड्या गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – GT vs MI: “अर्जुन तेंदुलकर से एक ओवर और न कराना पड़ा भारी” बुरी तरह हारी मुंबई इंडियंस, पूर्व क्रिकेटर दिग्गज ने बताया हार की वजह

एमएस धोनी का रिकॉर्ड टूट गया

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने 217 मैचों में कप्तानी करते हुए 128 जीत दर्ज की हैं, जबकि 88 हार मिलीं। इस लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर हैं। माही का विनिंग परसेंट 58.99 है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा 8वें नंबर पर हैं, उनका विनिंग परसेंट 56.08 का है। रोहित से आगे सचिन तेंदुलकर, स्टीव स्मिथ, अनिल कुंबले, ऋषभ पंत और शेन वार्न हैं।

इसे भी पढ़ें – विराट कोहली नहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर हैं इस खतरनाक बल्लेबाज के दीवाने, सचिन तेंदुलकर ने खुद किया खुलासा

Exit mobile version