Home News IPL 2023: ” कुछ दिन आराम करना चाहिए ” कप्तान रोहित शर्मा...

IPL 2023: ” कुछ दिन आराम करना चाहिए ” कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने कही चौकाने वाली बात, फैंस के उड़े होश

0
IPL 2023: " कुछ दिन आराम करना चाहिए " कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सुनील गावस्कर ने कही चौकाने वाली बात, फैंस के उड़े होश

IPL 2023, GT vs MI: मुंबई इंडियंस को मंगलवार रात गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अहमदाबाद में खेले गए मैच में टीम को 55 रनों के बड़े अंतर से हार मिली। मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही।

मुंबई इंडियंस की ये चौथी हार थी और वह सांतवे पायदान पर पहुंच गई है। इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं और कप्तान रोहित शर्मा को भी कुच मैचों के लिए ब्रेक लेने की सलाह दी है। गावस्कर की ऐसा कहने के पीछे की वजह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है।

इसे भी पढ़ें – “ऋषभ पंत को लेकर आया बड़ा अपडेट” जानिए क्या वर्ल्ड कप के लिए फिट हो जाएंगे ऋषभ पंत, यहाँ देखें लेटेस्ट अपडेट

सुनील गावस्कर ने इसीलिए दी रोहित को आराम करने की सलाह

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मैं मुंबई इंडियंस के बैटिंग ऑर्डर में कुछ बदलाव देखना चाहूंगा। सही कहूं तो मैं चाहता हूं कि कुछ समय के लिए रोहित शर्मा भी एक ब्रेक ले लें और खुद को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट रखें।

इसके बाद वह आखिरी के कुछ मैचों के लिए वापसी कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उन्हें एक छोटे से ब्रेक की सख्त जरूरत है। वह फिलहाल काफी ज्यादा बेचैन लग रहे हैं। हो सकता है कि वह इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में सोच रहे हों, मुझे नहीं पता।’ उनके मुताबिक मुंबई इंडियंस को अब कई चमत्कार ही प्लेऑफ में ले जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – GT vs MI: “अर्जुन तेंदुलकर से एक ओवर और न कराना पड़ा भारी” बुरी तरह हारी मुंबई इंडियंस, पूर्व क्रिकेटर दिग्गज ने बताया हार की वजह

मैच का लेखा-जोखा

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की तरफ से अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ पारियां खेली। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। मुंबई इंडियंस की तरफ से नेहल वढेरा ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 40 रन बनाए।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “शेर कभी बूढ़ा नहीं होता”, 41 की उम्र में एमएस धोनी ने पेश किया जादूई नमूना , देखकर चौंक जाओगे

Exit mobile version