Home News IPL 2023, CSK VS RR: राजस्थान रॉयल्स की टीम के आगे Ms...

IPL 2023, CSK VS RR: राजस्थान रॉयल्स की टीम के आगे Ms DHONI को मिली बड़ी शिकस्त चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से रौंदा, पॉइंट टेबल में नंबर नजर आयी RR टीम

0
IPL 2023, CSK VS RR: राजस्थान रॉयल्स की टीम के आगे Ms DHONI को मिली बड़ी शिकस्त चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से रौंदा, पॉइंट टेबल में नंबर नजर आयी RR टीम

अपने स्पिनर्स की बदौलत आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराकर इस सीज़न में धोनी की टीम पर दूसरी बार जीत दर्ज की है.

इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर काबिज हो गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले पायदान से लुढ़क कर अब तीसरे स्थान पर आ गई है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 202 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 170 रन ही बना सकी. 

इसे भी पढ़ें – कप्तान संजू सैमसन ने मैच जीतने के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, इस खूंखार खिलाड़ी को बताया टीम का मैच विनर

203 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बहुत धीमी रही. शुरुआती 22 गेंदों में केवल 15 रन बने. हालांकि चौथे ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़ कर ऋतुराज गायकवाड़ ने बन रहे दबाव को कुछ कम किया.

स्पिनर्स ने चटकाए विकेट

इस बीच एडम जैम्पा ने पावरप्ले के अंतिम ओवर की आख़िरी गेंद पर डेवन कॉवने को आउट कर दिया. सीएसके ने छह ओवरों में केवल 42 रन बनाए.

हालांकि एक छोर से ऋतुराज गायकवाड़ तेज़ी से रन जुटाते रहे लेकिन जैम्पा ने मैच के 10वें ओवर में उन्हें आउट कर सीएसके को बड़ा झटका दिया.

गायकवाड़ ने 29 गेंदों पर 47 रन बनाए. अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स को डबल झटका दिया.

उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे और फिर एक गेंद बाद ही अंबाति रायुडू को चलता किया. 11 ओवर ख़त्म होने तक चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 73 रन था.

200 के स्ट्राइक रेट से दुबे-मोइन की साझेदारी

यहां से मोइन अली और शिवम दुबे ने चौके छक्के लगाने शुरू किए और रन गति को कुछ तेज़ी दी. 13वें ओवर की आख़िरी दो गेंदों पर मोइन अली ने छक्का और फिर चौका लगाया तो अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर शिवम दुबे ने अश्विन को लगातार दो छक्के लगाए.

दोनों ने केवल 25 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

मोइन और दुबे ने पांचवे विकेट के लिए 200 के स्ट्राइक रेट से अभी अपनी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई ही थी कि एडम जैम्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका दिया.

इसे भी पढ़ें – Cricket Big New Record: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6… बल्लेबाज ने मैदान पर गेंदबाजों की उड़ायी धज्जियाँ, बना डाला तगड़ा रिकॉर्ड

मोइन ने आउट होने से पहले 12 गेंदों पर 23 रन बनाए.

शिवम दुबे ने बनाई फ़िफ़्टी

इसके बाद पिच पर जडेजा आए लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने उन्हें अपने हाथ खोलने का मौक़ा नहीं दिया. इस बीच शिवम दुबे ने केवल 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन आख़िरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन चाहिए थे और रन बने केवल चार.

इस तरह इस सीज़न में राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया.

मैच की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे 52 रन बना कर आउट हो गए.

राजस्थान रॉयल्स की पारी

यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की तूफ़ानी पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य रखा है. आईपीएल के 37वें मैच में टॉस जीत कर संजू सैमसन के बल्लेबाज़ी लेने के फ़ैसले को इन दोनों बल्लेबाज़ी ने सही साबित किया. दोनों ने राजस्थान रॉयल्स को बहुत तेज़ शुरुआत दी.

आकाश सिंह ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की तो जायसवाल ने उनकी गेंदों पर पहले ओवर में ही तीन चौके लगा दिए. दूसरा ओवर तुषार देशपांडे डालने आए पहले ओवर में 14 रन बने तो बटलर ने दूसरे ओवर में दो चौके के साथ 10 रन जुटाए.

तीसरे ओवर में जायसवाल ने फिर तीन चौके और एक छक्का जमाया. इस ओवर में 18 रन बने. तीन ओवरों के बाद स्कोर राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 42 रन था.

धोनी ने गेंदबाज़ी में तुरंत बदलाव कर दिया और महीश तीक्षणा को ले आए. तीक्षणा के इस ओवर की एक गेंद जायसवाल की पैड पर लगी, अपील की गई लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दिया.

धोनी ने तुरंत रिव्यू ले लिया लेकिन बॉल ट्रैकिंग सिस्टम में दिखा कि गेंद लेग स्टंप्स से बाहर टप्पा खा रही थी, जायसवाल ने राहत की सांस ली. इस ओवर में केवल तीन रन बने.

यशस्वी जायसवाल की तूफ़ानी पारी

अगले ओवर की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी ने छक्के के साथ राजस्थान का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. हालांकि इस ओवर में नौ रन ही बने. पावरप्ले के आख़िरी ओवर में बटलर ने दो चौके लगाए और स्कोर पहुंच गया 10.66 की औसत से 64 रन पर. पावरप्ले तक 10 चौके और दो छक्के लग चुके थे.

धोनी ने पावरप्ले के तुरंत बाद जडेजा को गेंदबाज़ी के लिए लाया और इस ओवर में यशस्वी जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी फ़िफ़्टी के लिए जायसवाल ने केवल 26 गेंदें खेलीं. सात ओवर में स्कोर हो गया 75 रन.

9वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने इस सलामी जोड़ी को तोड़ दिया. इस ओवर की दूसरी गेंद को जॉस बटलर ने लॉन्ग ऑन पर उठा कर मारा जिसे शिवम दुबे ने आसानी से लपक लिया. बटलर ने 21 गेंदों पर 27 रन बनाए.

उन्होंने जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी निभाई.

जुरेल ने अंतिम ओवरों में लगाए चौके, छक्के

धोनी इसके बाद 10वां ओवर करने के लिए मोइन अली को लेकर आए लेकिन जायसवाल ने उनकी दूसरी गेंद पर ही छक्का जड़ दिया. इसी ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 100 रन पूरे किए.

हालांकि इसके बाद जडेजा और पथीराना ने रन गति कम कर दी और इसका फ़ायदा उठाया तुषार देशपांडे ने. मैच के 14वें ओवर में तुषार ने पहले कप्तान संजू सैमसन और फिर यशस्वी जायसवाल को चलता किया.

सैमसन ने 17 गेंदों पर केवल 17 रन बनाए तो जायसवाल ने 43 गेंदों पर चार छक्के और आठ चौके की मदद से 77 रन की पारी खेली.

17वें ओवर में तीक्षणा ने शिमरॉन हेटमायार को पवेलियन लौटा दिया. हेटमायर 10 गेंदों पर केवल आठ रन बना सके.

अंतिम ओवरों में ध्रुव जुरेल ने भी छक्के, चौके लगाए और केवल 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. वहीं देवदत्त पडिक्कल 23 रन बना कर नाबाद रहे.

आख़िर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 202 रन बनाए.

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सबसे अधिक तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए. वहीं महीश तीक्षणा सबसे किफायती रहे. उन्होंने चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिए. तो रवींद्र जडेजा ने अपने चार ओवरों में 32 रन देकर जॉस बटलर का महत्वपूर्ण विकेट लिया.

इसे भी पढ़ें – कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने RCB की उड़ायी धज्जियाँ, सफलता का श्रेय अपने नवजात बेटे और पत्नी को समर्पित किया

Exit mobile version