Delhi Capitals: डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2023 में पहली जीत का स्वाद गुरुवार को चखा. उसने अपने घरेलू मैदान पर खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से मात दी. इसके बाद उसे एक और खुशखबरी मिली है जिसकी पुष्टि खुद कप्तान ने की.
Good News for Delhi Capitals : दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) में जीत का खाता गुरुवार 20 अप्रैल को खोला, जब उसने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को मात दी. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली इस टीम को सीजन की पहली जीत नसीब हुई. इसके बाद उसे एक और खुशखबरी मिली है.
इसे भी पढ़ें- WhatsApp पर किसी ने Harttuching message भेजकर कर दिया है Delete? तो ऐसे करें चेक
दिल्ली कैपिटल्स टीम के हाँथ लगा खुशियों का खजाना
दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ियों का खोया हुआ क्रिकेट-सामान मिल गया है. उनका सामान, जिसमें बैट भी शामिल थे, बेंगलुरू से दिल्ली आते समय खो गया था. कप्तान डेविड वॉर्नर ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. दिल्ली की टीम 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच के बाद जब दिल्ली कप्तान डेविड वॉर्नरपहुंची तो उसका लाखों रुपये का सामान खोया हुआ था जिसमें बल्ले, पैड और दस्ताने शामिल थे.
टीम की हुई हार तो लगाया, “बल्ले चोरी का आरोप”
दिल्ली की कप्तानी संभाल रहे ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘चोरी, 16 बल्ले, पैड, जूते, जांघ के पैड और दस्ताने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों की किट से चोरी. तीन बल्ले डेविड वॉर्नर के, 2 मिचेल मार्श, 3 फिल साल्ट और 5 यश धुल के.’ उन्होंने शुक्रवार को लिखा, ‘चोर पकड़े गए. कुछ बल्ले अब भी गायब हैं लेकिन धन्यवाद.’
ईशांत शर्मा बने प्लेयर ऑफ द मैच
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 127 रन ही बनाए. इसके बाद दिल्ली ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत लिया. पेसर ईशांत शर्मा ने सीजन में अपना पहला मैच खेला और 19 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.