Home News IPL 2023: हार का जख्म मिलते ही दिल्ली को याद आये ऋषभ...

IPL 2023: हार का जख्म मिलते ही दिल्ली को याद आये ऋषभ पंत, जानिए हार के बाद क्या बोल गये बोले डेविड वॉर्नर

0
IPL 2023: हार का जख्म मिलते ही दिल्ली को याद आये ऋषभ पंत, जानिए हार के बाद क्या बोल गये बोले डेविड वॉर्नर

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। सीजन के पहले ही मैच में मिली हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर काफी निराश नजर आए। वॉर्नर ने बताया कि लखनऊ ने हमसे काफी बेहतर खेल दिखाया।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली हार के बाद कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। वॉर्नर ने 50 रन की हार के बाद कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। हमने तेज गेंदबाजों की बदौलत शुरु में लय हासिल की थी। लेकिन उन्होंने (लखनऊ) ने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’ खलील अहमद ने काइल मेयर्स (73 रन) का कैच छोड़ दिया था, जब वह 14 रन पर थे।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “देखन में छोटे लगें घाव करें गंभीर” , पतले-दुबले से आयुष बदोनी ने आखिरी ओवर में उड़ाए लगातार दो छक्के, वीडियो देख दंग रह जाओगे

वॉर्नर ने कहा, ‘कोई भी कैच नहीं छोड़ना चाहता, लेकिन इसके बाद से लय थोड़ी उनकी ओर झुक गई। लेकिन लखनऊ की टीम ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। इस पर 170 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की।’

मेयर्स के अर्धशतक से लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मार्क वुड (14 रन देकर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ ने जीत हासिल की।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने कहा, ‘वुड बेहतरीन गेंदबाज है और उसने अपनी प्रतिभा और अनुभव का नजारा आज पेश किया।’ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा, ‘यह शानदार शुरूआत थी। हमें पिच के बारे में ज्यादा नहीं पता था, अच्छी शुरुआत रही। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया जो इस पिच पर उम्मीद के स्कोर से 30 रन ज्यादा रहा। काइल मेयर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की और गेंदबाजों पर दबाव बनाया।’

उन्होंने कहा, ‘फिर वुड ने कमाल की गेंदबाजी की, यह किसी भी तेज गेंदबाज और टीम के लिए सपना होता है। पूरे गेंदबाजी ग्रुप ने अच्छा प्रदर्शन कर बल्लेबाजों पर दबाव बनाया।’

इसे भी पढ़ें –अनिल कुंबले ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा कहा-” इतने तो मैंने अपने करियर में ही लगाये होंगे “

Exit mobile version