Home News IPL 2023: “देखन में छोटे लगें घाव करें गंभीर” , पतले-दुबले से...

IPL 2023: “देखन में छोटे लगें घाव करें गंभीर” , पतले-दुबले से आयुष बदोनी ने आखिरी ओवर में उड़ाए लगातार दो छक्के, वीडियो देख दंग रह जाओगे

0
IPL 2023: "देखन में छोटे लगें घाव करें गंभीर" , पतले-दुबले से आयुष बदोनी ने आखिरी ओवर में उड़ाए लगातार दो छक्के, वीडियो देख दंग रह जाओगे

Ayush Badoni vs DC: पिछले साल कई मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की लाज बचाने वाले युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने 16वें सीजन के पहले मुकाबले में ही बता दिया कि दुबले-पतले शरीर में कितनी ताकत है।

आईपीएल के पिछले सीजन में जिन युवा भारतीय प्लेयर्स ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया था आयुष बदोनी उन्हीं में से एक थे। लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली थी। ऐसे में जब 16वें सीजन के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें सातवें नंबर पर उतारा गया तो फैंस हैरान रह गए।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: इस साल विराट कोहली रच सकते हैं बल्ले से रचेंगे इतिहास, तोड़ देंगे पूरे सिक्स रिकॉर्ड

मगर 23 साल के इस पतले-दुबले से बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में चेतन सकारिया को लगातार दो छक्के उड़ाकर अपने चाहने वालों का एकबार फिर दिल जीत लिया। अपनी घरेलू टीम दिल्ली के खिलाफ दाएं हाथ के बैटर ने 257.14 की प्रचंड स्ट्राइक रेट से 18 रन बनाए। सिर्फ सात गेंद में उन्होंने दो छक्के और एक चौका मारा। बदोनी के इस विस्फोट के बूते ही टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम 193/6 तक पहुंच पाई।

पिछले साल मचाया था धमाल

विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ आयुष बदोनी दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज भी हैं। साल 2022 के 13 मैच में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ कुल 161 रन बनाए थे। पिछले साल जब लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला लिया था, तब तक वह ‘लिस्ट ए’ और ‘फर्स्ट क्लास’ क्रिकेट तक नहीं खेले थे, लेकिन भारत की अंडर-19 टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ युथ टेस्ट मैच में 185 रन की नाबाद पारी जरूर उनके खाते में थी। साल 2018 में हुए अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भी 28 गेंद पर 52 रन की पारी खेल चुके थे।

डेब्यू मैच में मेयर्स का बवाल

टीम ने अंतिम गेंद खेलने के लिए ‘इंपैक्ट प्लेयर’ कृष्णप्पा गौतम को उतारा जिन्होंने इस पर छक्का जड़ा। लखनऊ की टीम ने अंतिम पांच ओवर में दो विकेट गंवाए और 66 रन जोड़े। कृणाल पंड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे। आयुष बदोनी से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए ओपनर काइल मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

लखनऊ की पारी में छक्कों की भरमार रही। उसके बल्लेबाजों ने 16 छक्के और महज पांच चौके लगाए। मेयर्स के अलावा निकोलस पूरन ने 36 रन का योगदान दिया। दिल्ली के लिए अक्षर पटेल ने (38 रन देकर एक विकेट) बढ़िया गेंदबाजी की।

इसे भी पढ़ें – अनिल कुंबले ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा कहा-” इतने तो मैंने अपने करियर में ही लगाये होंगे “

Exit mobile version