Jasprit Bumrah vs Sandeep Sharma: जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) से कम नहीं है संदीप शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के लिए सालों तक खेलने वाले जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और ज्यादातर पंजाब और हैदराबाद(Punjab and Hyderabad) के लिए आईपीएल खेलने वाले संदीप शर्मा के गेंदबाजी रिकॉर्ड्स में कितना अंतर है.
IPL 2023: 29 वर्षीय संदीप शर्मा का नाम भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में तो ज्यादा नहीं चल पाया, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में संदीप शर्मा ने दुनियाभर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स को अपनी घूमती हुई गेंदों पर खूब घूमाया है. वहीं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका डंका आईपीएल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खूब बचा है. हालांकि, ज्यादातर फैन्स को ये बात पता नहीं होगी कि संदीप शर्मा और जसप्रीत बुमराह का आईपीएल डेब्यू एक ही साल में हुआ था.
ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि जसप्रीत बुमराह और संदीप शर्मा(Jasprit Bumrah and Sandeep Sharma) के आईपीएल करियर में कितनी समानता है. तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.
जसप्रीत बुमराह बनाम संदीप शर्मा | Jasprit Bumrah vs Sandeep Sharma
- जसप्रीत बुमराह का आईपीएल डेब्यू 4 अप्रैल, 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ हुआ था. अपने डेब्यू मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
- संदीप शर्मा का आईपीएल डेब्यू 11 मई, 2013 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुआ था. अपने डेब्यू मैच में संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
- जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 120 आईपीएल मैचों में खेल चुके हैं. इस दौरान बुमराह ने 23.31 और 18.91 की स्ट्राइक रेट से 145 विकेट लिए हैं.
- वहीं संदीप शर्मा ने अभी तक कुल 104 आईपीएल मैचों में 26.33 की औसत और 20.33 की स्ट्राइक रेट से 114 विकेट चटकाए हैं.
- आईपीएल में जसप्रीत बुमराह की इकोनमी रेट 7.04 की है, जबिक संदीप शर्मा ने 7.77 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है.
- बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है, जबकि संदीप शर्मा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 20 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है.
- बुमराह ने अपने आईपीएल करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है, जबकि संदीप शर्मा ने भी दो बार ऐसा कारनामा किया है.
- जसप्रीत बुमराह ने अभी तक एक बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है, लेकिन संदीप शर्मा अभी तक एक बार भी किसी एक पारी में 5 विकेट नहीं ले पाएं हैं.
क्या बुमराह की कमी पूरी कर पाएंगे संदीप?
इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि बुमराह और संदीप शर्मा लगभग एक ही श्रेणी के गेंदबाज हैं, लेकिन बुमराह के पास स्पीड और लगातार यॉर्कर गेंद फेंकने की क्षमता है. तो वहीं, संदीप शर्मा के पास नई गेंद का यूज करके एक ही लेंथ से गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने की लाजवाब क्षमता है.
IPL 2023: एमएस धोनी का प्रत्येक रन चेन्नई सुपर किंग्स से लेता है करोड़ो, जानकर फैंस के उड़े होश