IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का शुक्रवार से आगाज होने जा रहा है। भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के एक खिलाड़ी की शान में बड़ी बात कही है।
आज से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (जीटी) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हरभजन सिंह ने सीएसके स्क्वॉड का हिस्सा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तारीफ की है। उन्होंने जडेजा को मौजूद दौर का दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर करार दिया है। बता दें कि हरभजन भी चेन्नई की ओर से खेल चुके हैं।
जडेजा का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें कप्तानी का मौका भी मिला लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। जडेजा ने 15वें सीजन में बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद धोनी ने फिर बागडोर संभाल ली। हरभजन को उम्मीद है कि जडेजा आगामी सीजन में सीएसके के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने में सफल होंगे और वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भी आ सकते हैं।
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, ”एक खिलाड़ी जिस पर मेरी निगाहें होंगी, वह रवींद्र जडेजा हैं। मैं देखना चाहता हूं कि वह सीएसके के लिए किस तरह की बल्लेबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जाएगा।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा जोर का झटका, खूंखार गेंदबाज हुआ चोटिल
साथ ही उनके चार ओवर भी महत्वपूर्ण होंगे। अगर आप वर्तमान में वर्ल्ड क्रिकेट को देखें तो उनसे बेहतर कोई ऑलराउंडर नहीं है। मैं जडेजा को आईपीएल में प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं।”
हरभजन ने इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक की भी सराहना की, जिनके नेतृत्व में गुजरात ने आईपीएल 2022 में डेब्यू करते ही खिताब अपने नाम किया। पूर्व स्पिनर ने कहा कि एक चीज जो उनकी बाकियों से बेहतर थी, वो लचीलापन था। वे इस बात को लेकर सख्त नहीं रहे कि कौन कहां बल्लेबाजी करे। हमने हार्दिक को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते देखा और उन्होंने रन बनाए। वह पिछले सीजन में गुजरात के लिए एक प्रोपर बल्लेबाज की तरह खेले। वह पिछले सीजन में बहुत स्मार्ट थे।
इसे भी पढ़ें – ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, भारत में नहीं इन दो देशों की धरती पर होगा