IPL 2023 Trends: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की बात करें, तो अब तक 7 मुकाबले हो चुके हैं. टी20 को युवाओं का खेल कहा जाता है, लेकिन अब तक 4 प्लेयर ऑफ का पुरस्कार 30 से अधिक उम्र वाले खिलाड़ियों को मिला है.
आईपीएल 2023 (IPL 2023) की बात करें, तो अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह टेबल में टॉप पर है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया. मैच में युवा बैटर साई सुदर्शन ने 48 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: गुजरात टाइटंस को मिला बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज, हार्दिक पंड्या की ट्रॉफी को लेकर सारी टेंशन कर देगा समाप्त
वे प्लेयर ऑफ द मैच बने. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को देखें, तो अब तक जिन 7 खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है, उनमें विदेशी खिलाड़ी अधिक हैं. इतना ही नहीं इसमें 30 से अधिक उम्र वाले खिलाड़ियों की संख्या भी अधिक है.
आईपीएल 2023 के छठे मुकाबले की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जांयट्स को 12 रन से हराया. सीएसके ऑलराउंडर मोईन अली प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. 35 साल के मोईन ने मैच में 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इसके अलावा 13 गेंद पर 19 रन भी बनाए. टी20 लीग में अब तक प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए 7 में से 5 खिलाड़ी विदेशी हैं.
डुप्लेसी ने जड़ा बेहतरीन अर्धशतक | Duplessy scored the best half-century
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बैटर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 43 गेंद पर 73 रन बनाकर मैच के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए.
वे भी 38 हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने टी20 लीग के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी. 32 साल के आक्रामक बैटर 22 गेंद पर 52 रन की आक्रामक पारी खेली.
14 रन देकर 5 विकेट झटके | 5 wickets for 14 runs
लीग के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया. मैच में लखनऊ के तेज गेंदबाज 33 साल के मार्क वुड 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट झटके. दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी. मैच में 24 साल के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 19 रन देकर 3 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द बने.
वहीं पहले मैच में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी. मैच में 24 साल के लेग स्पिनर राशिद खान ने 26 रन देकर 2 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बनें.
इसे भी पढ़ें – RR vs PBKS: राजस्थान और पंजाब, संजू सैमसन और शिखर धवन की जंग आज जानिये कौन किस पर भारी