Home News IPL 2023: आईपीएल के ये 5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL में नो बॉल...

IPL 2023: आईपीएल के ये 5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL में नो बॉल फेंकने के मामले में बनाया है रिकॉर्ड, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

0
IPL 2023: आईपीएल के ये 5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL में नो बॉल फेंकने के मामले में बनाया है रिकॉर्ड, लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल

IPL 2023: आईपीएल के ये 5 गेंदबाज, जिन्होंने IPL में नो बॉल फेंकने के मामले में बनाया है रिकॉर्ड आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत हुए 5 दिन हो चुके हैं. अभी तक के मैच में कई रोमांचक मुकाबले हुए. कई बल्लेबाजों ने गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की तो कई बॉलरो ने भी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.

हालांकि, आईपीएल में यह अक्सर देखा जाता है. तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज दोनों को खूब मार पड़ती है. नतीजा यह हो जाता है कि वह दबाव में आकर नो बॉल फेंकना शुरू कर देते हैं. आज हम आपको 5 ऐसे गेंदबाज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा नो बॉल डाली है. लिस्ट में जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों का भी नाम शामिल है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: इस सीजन के आईपीएल में देशी से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा, उम्र जानकर चौंक जाओगे

नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज उमेश यादव

आईपीएल में सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज उमेश यादव हैं. उमेश यादव ने 134 मैचों में कुल 24 नो बॉल डाली है. उमेश यादव अभी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेलते हैं.

आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज एस श्रीसंत

आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज एस श्रीसंत है. श्रीसंत ने 44 आईपीएल मैचों में अब तक 23 बार नो बॉल फेंकने का कारनामा किया. उन्होंने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वह किसी भी आईपीएल टीम का हिस्सा नहीं हैं.

 

विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नो बॉल फेंकने वालों के वालों की लिस्ट में शामिल

तीसरे नंबर पर एक ऐसा गेंदबाज है जिस पर शायद ही आपको यकीन हो. दरअसल, विश्व के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नो बॉल फेंकने वालों के वालों की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 82 मैचों में अब तक 21 नो बॉल डाली है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: गुजरात टाइटंस को मिला बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज, हार्दिक पंड्या की ट्रॉफी को लेकर सारी टेंशन कर देगा समाप्त

इशांत शर्मा भी जसप्रीत बुमराह साथ तीसरे स्थान पर हैं. इशांत शर्मा ने 89 मुकाबलों में 21 बार नो बॉल डाली है. (BCCI)

स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा

स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा भी इस लिस्ट में शामिल है. अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में कुल 20 नो बॉल डाली है. उन्होंने आईपीएल में अब तक 147 मैच खेलें हैं.

बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा

बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने आईपीएल करियर में 122 मैच खेले हैं. इस दौरान मलिंगा ने 18 बार नो बॉल फेंके हैं. मलिंगा आईपीएल के सबसे घातक गेंदबाजों की सूची में गिने जाते थे.

इसे भी पढ़ें – मैच शुरू होने से पहले आरसीबी को लगा तगड़ा झटका, खतरनाक बैटमैन हुआ हुआ आईपीएल से बाहर

Exit mobile version