Home News IPL 2023: Latest News! यशस्वी जायसवाल के कमाल और एडम जांपा के...

IPL 2023: Latest News! यशस्वी जायसवाल के कमाल और एडम जांपा के धमाल से चेन्नई को दी शिकस्त, टेबल पॉइंट में राजस्थान की ‘रॉयल्स’ टॉप पे

0
यशस्वी जायसवाल के कमाल और एडम जांपा के धमाल से चेन्नई को दी शिकस्तयशस्वी जायसवाल के कमाल और एडम जांपा के धमाल से चेन्नई को दी शिकस्त

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए. राजस्थान की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने टी20 करियर का बेस्ट स्कोर बनाया. उन्होंने 43 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्को की मदद से 77 रन बनाए.

सीएसके की ओर से शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने पॉइंट टेबल में पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गई है. राजस्थान पहले नंबर पर पहुंच गई है.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के टी20 करियर की बेस्ट पारी और एडम जांपा (Adam Zampa) ने आईपीएल के 37वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (RR v CSK) को 32 रन से हराकर 8 मैचों में अपनी 5वीं जीत दर्ज की. सीएसके की 8 मैचों में यह तीसरी हार है. इस हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गई है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023, CSK VS RR: राजस्थान रॉयल्स की टीम के आगे Ms DHONI को मिली बड़ी शिकस्त चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से रौंदा, पॉइंट टेबल में नंबर नजर आयी RR टीम

राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. सीएसके की ओर से शिवम दुबे ने 52 रन की पारी खेली. राजस्थान की मौजूदा सीजन में चेन्नई पर यह दूसरी जीत है.

203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए. सीएसके की शुरुआत अच्छी रही. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े. कॉनवे 8 रन बनाकर आउट हुए वहीं ऋतुराज 3 रन से अपना अर्धशतक चूक गए. गायकवाड़ को 47 रन के निजी स्कोर पर एडम जांपा ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया.

अजिंक्य रहाणे कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने रायुडू को खाता भी नहीं खोलने दिया वहीं मोईन अली 23 रन बनाकर आउट हुए. राजस्थान की ओर से जांपा ने 3 जबकि अश्विन ने 2 विकेट चटकाए.

राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट पर 202 रन बनाए

इससे पहले ओपनर यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक से राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट पर 202 रन बनाए. जायसवाल ने 43 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से 77 रन की पारी खेलने के अलावा जोस बटलर (27) के साथ पहले विकेट के लिए 86 जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद रॉयल्स की टीम राह से भटकती लग रही थी.

ध्रुव जुरेल (15 गेंद में 34 रन, तीन चौके, दो छक्के) और देवदत्त पडिक्कल (13 गेंद में नाबाद 23, चार चौके) ने हालांकि पांचवें विकेट के लिए 20 गेंद में 48 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बैटिंग का लिया फैसला

रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद जायसवाल ने बटलर (27) के साथ मिलकर टीम को एक बार फिर तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 64 रन जोड़े. जायसवाल शुरुआत से ही लय में दिखे. उन्होंने आकाश सिंह के शुरुआती दो ओवरों में छह चौके और एक छक्का जड़ा. बटलर ने भी तुषार देशपांडे और महेश तीक्षणा पर दो-दो चौके जड़े.

इसे भी पढ़ें – Cricket Big New Record: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6… बल्लेबाज ने मैदान पर गेंदबाजों की उड़ायी धज्जियाँ, बना डाला तगड़ा रिकॉर्ड

जायसवाल ने 26 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा

जायसवाल ने रवींद्र जडेजा पर छक्के और फिर एक रन के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. तीक्षणा की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बटलर का कैच छोड़ा. बटलर हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और अगले ओवर में जडेजा की गेंद पर लांग ऑन पर शिवम दुबे को कैच दे बैठे. उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए चार चौके जड़े.

राजस्थान का 10वें ओवर में शतक पूरा हुआ

राजस्थान के रनों का शतक 10वें ओवर में पूरा हुआ. सैमसन को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और वह अंतत: 17 गेंद में 17 रन बनाने के बाद देशपांडे की गेंद पर लांग ऑन पर रुतुराज गायकवाड़ को कैच दे बैठे. देशपांडे ने इसी ओवर में जायसवाल को बैकवर्ड प्वाइंट पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराके रॉयल्स को दोहरा झटका दिया.

उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके और चार छक्के मारे. शिमरोन हेटमायर भी 10 गेंद में सिर्फ आठ रन बनाने के बाद महेश तीक्षणा की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे टीम का स्कोर 17वें ओवर में चार विकेट पर 146 रन हो गया.

इसे भी पढ़ें – PAK vs NZ Today Match, 1st ODI- आज होगा न्यूजीलैंड और पकिस्तान के बीच पहला ODI मैच, जानिये कौन किसपर भारी और कौन मरेगा बाजी

देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल ने दिखाए तेवर

बीच के ओवरों के सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए रन गति पर अंकुश लगाया. देवदत्त पडिक्कल ने मथीसा पथिराना पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति बढ़ाने का प्रयास किया. ध्रुव जुरेल ने 19वें ओवर में देशपांडे की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा.

उन्होंने अगले ओवर में पथिराना की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा लेकिन फिर रन आउट हो गए. देशपांडे दो विकेट चटकाकर सुपरकिंग्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने चार ओवर में 42 रन खर्च किए. पथिराना ने चार ओवर में 48 जबकि आकाश सिंह ने दो ओवर में 32 रन लुटाए. दोनों को कोई विकेट नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें – दिल्‍ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले वासिंगटन सुन्दर ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया तगड़ा झटका

Exit mobile version