Friday, October 11, 2024
HomeNewsIPL 2023 LSG vs MI New Playing 11: "दोनों टीमों के लिए...

IPL 2023 LSG vs MI New Playing 11: “दोनों टीमों के लिए करो-मरो की जंग” आज होगा लखनऊ और मुंबई के बीच महामुकबला, जानिए दोनों टीमों की नयी प्लेइंग 11 टीम

IPL 2023 LSG vs MI, Live Commentary: मुंबई इडियंस का सामना मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखकर प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने का होगा. मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है.

IPL 2023 LSG vs MI, Live Score: मुंबई इडियंस का सामना मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखकर प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने का होगा. मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है.

इसे भी पढ़ें – बाल-बाल बचा अर्जुन तेंदुलकर का करियर, नहीं तो जिंदगी हो जाती तबाह, देखें वीडियो

“दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेऑफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आए हैं और पिछले दो मैचों में जीत में के सूत्रधार रहे.”

मुंबई इंडियंस:

  • रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर,
  • अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस,
  • पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल,
  • कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, डुआन जानसेन,
  • क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल ,
  • रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर,
  • ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर,
  • तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा,
  • सूर्यकुमार यादव.

इसे भी पढ़ें – LSG vs MI : मुंबई इंडियन्स के विजय रथ को रोकने उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, दोनों टीमों के लिए “करो-मरो” की स्थिति, जानिए कब और कहाँ खेला जायेगा मुकाबला

लखनऊ सुपरजायंट्स:

  • कृणाल पंड्या (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा
  • अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , क्विंटोन डिकॉक
  • नवीन उल हक, आयुष बडोनी, अवेश खान
  • करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर
  • रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह
  • मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम
  • मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई,
  • करुण नायर और मयंक यादव.

इसे भी पढ़ें – “स्विंग के सुल्तान” भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास एक ही ओवर में चटका डाले W,W,W,W… विकेट

प्रेरक मांकड़ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

चोटिल केएल राहुल की गैर मौजूदगी में भी बल्लेबाजी मजबूत लग रही है. क्विंटन डि कॉक ने राहुल के विकल्प के तौर पर प्रभावित किया है जबकि काइल मायर्स ने इस सत्र में लखनऊ के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं. निकोलस पूरन और सौराष्ट्र के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं अमित मिश्रा

लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लखनऊ के लिए सर्वाधिक विकेट लिए हैं और कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की. अनुभवी अमित मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. तेज गेंदबाज खासकर आवेश खान महंगे साबित हुए हैं, जिनका इकॉनामी रेट नौ मैचों में दस के करीब रहा.

टॉप-4 में जगह बनाने की लड़ाई

गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी लय हासिल की और अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. तिलक वर्मा की गैर मौजूदगी में मुंबई को निहाल वढेरा के रूप में अच्छा विकल्प मिला जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं.

गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बने हुए हैं जबकि युवा आकाश बढवाल ने तेज आक्रमण को मजबूत किया है. यह मैच भी कम स्कोर वाला रहने की उम्मीद है जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है.

आज लखनऊ से होगा मुंबई का सामना

टूर्नामेंट के आखिरी चरण में फॉर्म में लौटी मुंबई इडियंस का सामना मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखकर प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने का होगा.

मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेऑफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आए हैं और पिछले दो मैचों में जीत में के सूत्रधार रहे.

इसे भी पढ़ें – चैंपियन गुजरात ने प्लेऑफ में किया क्वालीफाई, अब इन 7 टीमों के बीच फंसा पेंच! प्लेऑफ के समीकरण के बाहर हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments