Shubman Gill and Sachin Tendulkar: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल(India’s star batsman Shubman Gill) ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर-2 मैच में अपने बल्ले से तबाही मचाकर रख दी. शुभमन गिल ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर-2(Qualifier-2) मैच में अपने बल्ले से तूफान मचाते हुए 60 गेंदों पर 129 रन ठोक दिए. शुभमन गिल(Shubman Gill) ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के ठोक दिए.
IPL 2023 News: भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर-2 मैच में अपने बल्ले से तबाही मचाकर रख दी. शुभमन गिल ने शुक्रवार को मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर-2 मैच में अपने बल्ले से तूफान मचाते हुए 60 गेंदों पर 129 रन ठोक दिए.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: इस खिलाड़ी के घटिया प्रदर्शन की वजह से प्लेऑफ से बाहर हुई लखनऊ सुपर जायंट्स, नहीं तो इस बार बन जाती IPL चैंपियन
शुभमन गिल ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के ठोक दिए. शुभमन गिल(SHUBHMAN GILL) ने इस शतक के साथ ही IPL 2023 में अपने कुल 3 शतक पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल ने इस IPL सीजन में सबसे ज्यादा 851 रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप पर भी उनका कब्जा है.
मैच के बाद चुपके से गिल के कान में कुछ कहते दिखे सचिन
बता दें कि शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने टैलेंट का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के लगाए. शुभमन गिल(SHUBHMAN GILL) की इस तूफानी पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों का टारगेट दिया.
क्रिकेट जगत में हर कोई शुभमन गिल की तारीफ कर रहा है. मैच के बाद शुभमन गिल के प्रदर्शन प्रभावित होकर सचिन तेंदुलकर भी उनसे हाथ मिलाते नजर आए. सचिन तेंदुलकर इस दौरान शुभमन गिल के कान में भी कुछ कहते दिखाई दिए.
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 26, 2023
God Of Cricket With Rising Superstar Of Cricket,,
Past And Present Future Cricket In One Frame..
Sachin Sir And Gill❣️ pic.twitter.com/8HSjUeNSU2
— **RohaN,,RN..❣️🚩 (@RnSrkrider) May 26, 2023
Shubman Gill is putting on a show. Again.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 26, 2023
Watching Gill bat today made me a bit pensive. So lucky to have seen the tail end of the Gavaskar and Kapil Dev era, blessed to call the magnificence of Tendulkar and Dravid and Kumble, put words to the extraordinary skills of Virat Kohli and Ashwin and now seeing another flower…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 26, 2023
Shubham gill and Sachin Tendulkar after match hand shake 🤝#ipl2023 #ShubmanGill #mivsgt #Qualifier2 #gillsara pic.twitter.com/IpkEaL6Ab7
— Ahmad Ali (@AhmadAl28625646) May 26, 2023
अपनी अंतिम टेस्ट पारी में जब सचिन तेंदुलकर आखिरी बार आउट हुए तो विराट कोहली आए..कोहली ने पहली गेंद पर चौका लगाया और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस बात पर बहस तेज हो गई कि वो ही भविष्य हैं, तेंदुलकर का उत्तराधिकारी तैयार और सक्षम है..अब कोहली के बाद गिल युग शुरू #ShubmanGill pic.twitter.com/ZlEcQ59MOS
— Rohit Pandey (@pande15rohit) May 26, 2023
Virat Kohli won the World Cup at the age of 23.
Shubman Gill 's age is 23. Nothing to say more. pic.twitter.com/8zKKzH0LSc
— Akshat (@AkshatOM10) May 26, 2023
Gavaskar
Kapil
Sachin
Dravid
Kumble
Virat
AshwinAnd now Gill
Absolutely great choices @bhogleharsha 👌🙌👏👏!!
Some fake fandoms burning as no mention of their idol !!🤤
— RK (@rkver2) May 27, 2023
सोशल मीडिया पर मच गया तहलका
गुजरात की टीम फाइनल में चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करेगा जिसने उसे चेन्नई में खेले गए पहले क्वालीफायर में 15 रन से हराया था. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए.
गिल ने इस बीच साई सुदर्शन (31 गेंदों पर 43 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी की. कप्तान हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों में 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन का योगदान दिया. इससे गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे
इसके जवाब में मुंबई की टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे. इनमें सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों पर 61 और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 43 रन बनाए. मोहित शर्मा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट लिए.
उनके अलावा राशिद खान और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट हासिल किए. गिल का यह सत्र में तीसरा शतक है. उन्होंने अपने टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली और जोस बटलर (दोनों चार शतक) के नाम पर है.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: कौन होगा IPL के फाइनल का हकदार? गुजरात या मुंबई इस दिग्गज ने आईपीएल के फाइनल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी