IPL 203: “इस जगह पलट गया मैच” जब आकाश मधवाल ने बडोनी-पूरन को एक ही ओवर में भेजा डगआउट, मुंबई इंडियंस रंग में आ गई है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस(champions mumbai indians) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 से लखनऊ सुपरजायंट्स को बाहर कर दिया है।
मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हरा हराया। लखनऊ को मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से हरा दिया। मुकाबले में लखनऊ को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसकी पूरी टीम 16।3 ओवरों में 101 पर ढेर हो गई। मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे जिन्होंने पांच रन देकर पांच विकेट लिए।
जोफ्रा आर्चर के चोट के बाद आकाश मधवाल(Akash Madhwal) को टीम में मौका मिला। मधवाल अपने पहले ओवर में पहला विकेट निकालने में सफल रहे। मुंबई इंडियंस(Mumbai indians) के तेज गेंदबाज ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एलएसजी के सलामी बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ (3) को आउट किया। फिर उन्होंने 10वें ओवर लखनऊ को तबाह कर दिया।
मधवाल ने 10वें ओवर की चौथी गेंद पर आयुष बडोनी (7 गेंदों में 1 रन) को क्लीन बोल्ड किया। अगली गेंद पर ऑन-सॉन्ग पेसर ने निकोलस पूरन का का विकेट हासिल किया।
गौतम गंभीर भी आकाश मधवाल की गेंदबाजी देखकर अवाक रह गए। जब कैमरों ने गंभीर की ओर पैन किया, तो भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज को दंग रह गए।
🖐️/ 🖐️
Akash Madhwal 🤌with his first 5 wicket haul seals victory for @mipaltan in the #Eliminator 🔥#IPLonJioCinema #TATAIPL #IPL2023 #LSGvMI pic.twitter.com/MlvIYTlKev
— JioCinema (@JioCinema) May 24, 2023
पंत के पड़ोसी आकाश मधवाल(Akash Madhwal) ने महज 5 रन देकर 5 झटके लिए। ये IPL प्लेऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर है, उनसे पहले ये रिकॉर्ड CSK के डग बॉलिंजर के नाम था।
बॉलिंजर ने 2010 में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले(Anil Kumble) ने राजस्थान के खिलाफ 2009 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि एडम जम्पा, सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ(Adam Zampa, Sohail Tanvir and Alzarri Joseph) एक ही मैच में 6-6 विकेट ले चुके हैं। जोसेफ ने 12, तनवीर ने 14 और जम्पा ने 19 रन देकर इतने विकेट लिए थे।
इसे भी पढ़ें – क्या IPL 2024 में खेलेंगे MS DHONI? चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने दुनिया के सामने कर दिया “दूध का दूध – पानी का पानी”