Home News IPL 2023: “मुँह में फूटे जीत के लड्डू” 81 रनों की...

IPL 2023: “मुँह में फूटे जीत के लड्डू” 81 रनों की धमाकेदार जीत के बाद रोहित शर्मा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, आकाश मधवाल की तारीफ में कही बड़ी बात

0
IPL 2023: "मुँह में फूटे जीत के लड्डू" 81 रनों की धमाकेदार जीत के बाद रोहित शर्मा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, आकाश मधवाल की तारीफ में कही बड़ी बात

IPL 2023: आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians in Eliminator match) ने 81 रनों से लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) को हरा दिया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम के लिए युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल(fast bowler akash madhwal) ने कमाल की गेंदबाजी की।

उन्होंने सिर्फ  3.3 ओवरों में सिर्फ 5 रन दिए और 5 विकेट लेकर लखनऊ की कमर तोड़ डाली। मैच के बाद रोहित शर्मा इस युवा खिलाड़ी से काफी प्रभावित हुए हैं। रोहित ने आकाश मधवाल(akash madhwal) की जमकर तारीफ भी की है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “जो जसप्रीत बुमराह जैसे यार्कर किंग नहीं कर पाये” वो आकाश मढ़वाल ने कर दिखाया, तोड़ा चुटकियों में 13 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने जीत पर दिया ये बयान

रोहित शर्मा ने मैच के 81 रनों से बड़ी जीत पर कहा कि ‘यही वह है जो हमने वर्षों से किया है। रोहित ने आकाश मधवाल(akash madhwal) की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह (आकाश) पिछले साल एक सहायक गेंदबाज के रूप में टीम का हिस्सा था।

एक बार जोफ्रा चला गया था और मुझे पता था कि उसके पास हमारे लिए काम करने का कौशल और चरित्र है। पिछले कुछ वर्षों में हमने कई लोगों को मुंबई इंडियंस(Mumbai indians) से आते और भारत के लिए खेलते देखा है।

युवा खिलाड़ियों को विशेष महसूस करना महत्वपूर्ण

टीम के युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से रोहित खुश दिखे। उन्होंने कहा कि उन्हें (युवाओं को) विशेष महसूस कराना महत्वपूर्ण है। उन्हें टीम का हिस्सा महसूस कराना है। मेरा काम सिर्फ उन्हें बीच में सहज बनाना है। वे अपनी भूमिकाओं को लेकर बहुत स्पष्ट हैं कि उन्हें टीम के लिए क्या करना है और आप यही चाहते हैं।’

पूरी टीम के योगदान से खुश हैं रोहित शर्मा

लखनऊ के खिलाफ मुंबई की टीम ने शानदार फील्डिंग की। तीन खिलाड़ियों को रन आउट भी किया। इसे लेकर रोहित ने कहा कि टीम के तौर पर हमने इसका (क्षेत्ररक्षण) लुत्फ उठाया। मैदान पर सभी का योगदान देखकर अच्छा लगा। चेन्नई आकर, हम जानते थे कि पूरी टीम को पार्टी में आने की जरूरत है। वानखेड़े में आपको एक या दो शानदार प्रदर्शन की जरूरत होती है, लेकिन यहां मामला अलग है।

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “इस जगह पलट गया मैच” जब आकाश मधवाल ने बडोनी-पूरन को एक ही ओवर में भेजा डगआउट, तो गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक, देखें वीडियो

मैच का हाल

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 23 गेंद पर 41 जबकि सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी। अंत में नेहाल वढेरा ने 12 बॉल पर 23 रन बनाकर टीम को 188 रन तक पहुंचाया था। इस टारगेट के जवाब में लखनऊ 101 रन पर सिमट गई और 81 रनों से मैच हार गई।

इसे भी पढ़ें – “iphone जैसा पॉवरफुल कैमरा”, Redmi के इस झक्कास स्मार्टफोन पर पाइये 17,800 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट

Exit mobile version